Advertisement

क्या है WhatsApp का रिवर्स इमेज सर्च, यहां जानें

WhatsApp image search गूगल के रिवर्स इमेज सर्च जैसा ही  है और इससे फेक तस्वीरों को वेरिफाई किया जा सकता है. यह फीचर WhatsApp beta में आ चुका है और स्टेबल बिल्ड में भी आने की उम्मीद है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

WhatsApp रिवर्स इमेज सर्च लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नए Beta में इसकी टेस्टिंग की जा रही है. अगर आपने गूगल रिवर्स इमेज सर्च यूज किया है तो ये ठीक वैसा ही है. यानी इस फीचर के जरिए आप तस्वीर को इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको उस तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर दिखेगा. इतना ही नहीं अगर वो तस्वीर पहले से इंटरनेट पर है तो उसका ऑरिजिन भी दिखेगा.

Advertisement

गूगल का रिवर्स इमेज सर्च दरअसल असली और नकली तस्वीरों को वेरिफाई करने के लिए एक टूल की तरह काम कर रहा है. WhatsApp पर इन दिनों फर्जी तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं और इसमें दिया गया रिवर्स इमेज सर्च इसी के काम आएगा. आप जान पाएंगे कि भेजी गई तस्वीर कितनी सही है.

रिपोर्ट के मुताबिक रिवर्स इमेज सर्च के लिए वॉट्सऐप गूगल तक इमेज को रिडायरेक्ट करेगी. हालांकि अभी साफ नहीं है कि ये फीचर स्टेबल बिल्ड में कब दिया जाएगा. लेकिन फेक न्यूज और फेक तस्वीरों को रोकने के लिए कंपनी लगातार कदम उठाती दिख रही है.

WhatsApp इन ऐप ब्राउजर की भी टेस्टिंग कर रही है जिसे खास तौर पर सेफ ब्राउजिंग के मकसद से तैयार किया जा रहा है. यानी अगर URL खतरनाक होगा तो वॉट्सऐप इसके लिए आपको अगाह कर देगा, ताकि आप वेबसाइट ऐक्सेस न करें.

Advertisement

जैसे गूगल इमेज रिवर्स सर्च आपको किसी तस्वीरों के सत्यता की पुष्टि करने की गारंटी नहीं लेता है वैसे ही शायद ये फीचर भी होगा. क्योंकि कई बार इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरों के बारे में नहीं होता जो आपको मिली होती हैं. यानी इस फीचर के साथ लिमिटेशन्स भी हैं.

WhatsApp इमेज रिवर्स सर्च खास तौर पर वायरल फोटोज के केस में काफी यूजफुल होगा. इसके लिए यूजर्स को वो तस्वीर सेलेक्ट करके सर्च करना है और उस तरह की फोटोज आपके स्क्रीन पर दिखेंगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement