Advertisement

व्हाट्सऐप यूज करते हैं इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो होगा नुकसान

बढ़ते हुए साइबर फ्रॉड और फिशिंग को मद्देनजर रखते हुए आप इस ऐप को यूज करते वक्त सावधानी बरतें. व्हाट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन देता है. जिसके तहत मैसेज को सिर्फ सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा नहीं डिकोड कर सकता है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप 1 अरब डेली ऐक्टिव यूजर्स के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है. मंथली ऐक्टिव यूजर्स 1 अरब से भी ज्यादा हैं.

बढ़ते हुए साइबर फ्रॉड और फिशिंग को मद्देनजर रखते हुए आप इस ऐप को यूज करते वक्त सावधानी बरतें. व्हाट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन देता है. जिसके तहत मैसेज को सिर्फ सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा नहीं डिकोड कर सकता है.

Advertisement

कई बार हैकर्स व्हाट्सऐप का सहारा लेकर यूजर्स तक खतरनाक मैलवेयर भेजते हैं और उसे क्लिक करने को कहा जाता है. ऐसे में आपके स्मार्टफोन हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है.

व्हाट्सऐप के मुताबिक यूजर्स को यह ऐप यूज करते समय ये सावधानी बरतनी चाहिए. कंपनी ने सेफ्टी के कुछ तरीके बताए हैं जिन्हें आप अपनी सुविधा के हिसाब से यूज कर सकते हैं.

-    किसी भी ऐसे मैसेज को फॉर्वर्ड करने से बचें जिस पर आपको थोड़ा भी संदेह हो.

-    ऐसे मैसेज भेजने वाले सेंडर को आप ब्लॉक करके उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.

-    किसी भी मैसेज को फॉर्वर्ड करते समय सावधानी बरतें

-    अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट की जांच करें और सिर्फ उन लोगों को ही इनमें रखें जिन पर आप भरोसा करते हैं. इसके अलावा अनजान ग्रुप में न जुड़ें.

Advertisement

इन बातों का भी रखें ध्यान

किसी भी ऐसे मैसेज में जिसे आधिकारिक बताया जा रहा है उसमें स्पेलिंग और ग्रामर चेक कर लें. किसी भी मैसेज में अगर आपसे सब्सक्रिप्शन के लिए व्हाट्सऐप पैसे मांग रहा है तो यह गलत है. क्योंकि व्हाट्सऐप यूज करने के लिए कोई पैसे नहीं देने होते हैं. 

ऐसे मैसेज को इग्नोर करें जिसमें आपसे उस पर क्लिक करने को कहा जाता है या किसी नए फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए उसे शेयर या इंस्टॉल करने को कहा जाता है.

किसी भी ऐसे मैसेज पर क्लिक भूल कर न करें जिसमें आपसे बैंक अकाउंट की जानकारी या लॉट्री के पैसे मिलने की बात हो.

लगातार ऐसे मैसेज भेजने वाले सेंडर को आप ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसे मैसेज को डिलीट कर दें.

बेहतर होगा आप ऐसे मैसेजों को व्हाट्सऐप के रिपोर्ट करें. इसके लिए व्हाट्सऐप में ही ऑप्शन होता है या कंप्यूटर से व्हाट्सऐप वेब के जरिए भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं.

रिपोर्ट करने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप के मेन्यू में दिए घए सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर About and Help पर क्लिक कर सकते हैं. यहां Contact Us के जरिए रिपोर्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement