Advertisement

WhatsApp में मिलता है 11 लैंग्वेज का सपोर्ट, ऐसे करें चेंज

WhatsApp को दूसरे लैंग्वेज, अपनी लोकल लैंग्वेज में यूज करना आपके लिए काफी दिलचस्प हो सकता है. पहले नहीं किया है तो आप अब ट्राई कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

वॉट्सऐप को आप हिंदी में भी यूज कर सकते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स, सिर्फ इंग्लिश ही नहीं, बल्कि कई भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इनमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं. इनमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, बंगाली, तमिल, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ जैसे लोकल लैंग्वेज हैं.

वॉट्सऐप भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और यहां ज्यादा यूजर्स भी हैं.

Advertisement

आप इसे इंग्लिश के अलावा कई भाषाओं में यूज कर सकते हैं. जिस लैंग्वेज में आपको लगता है कि आप इसे अच्छे से यूटिलाइज कर सकते हैं आप सेलेक्ट कर सकते हैं. वॉट्सऐप लैंग्वेज चेंज करना ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है. इसके लिए हम कुछ स्टेप्स बताते हैं जिन्हें आप फॉलो करके अपनी मनपसंद भाषा चुन सकते हैं.

आप आईफोन यूज करते हैं या एंड्रॉयड यूज करते हैं दोनों में भाषा बदलने के तरीके अलग हैं. लेकिन एक जेनेरल रूल है कि आपने स्मार्टफोन सेटिंग्स में जा कर भी किसी खास ऐप के लिए लैंग्वेज बदल सकते हैं.

iPhone या iPad यूजर्स के लिए

--- सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स ओपन करें

--- जेनेरल सेटिंग्स के अंदर लैंग्वेज एंड रीजन का ऑप्शन मिलेगा

--- यहां आईफोन लैंग्वेज सेलेक्ट करें – आपको कई भाषाओं की लिस्ट दिखेगी जिनमें से एक चुन सकते हैं.

Advertisement

--- अब वॉट्सऐप ओपन करके आप अपनी मनपसंद भाषा में वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए

--- सेटिंग्स ऐप को ओपन करें

--- यहां लैंग्वेज का ऑप्शन ढूंढे, सर्च बॉक्स में आप सर्च भी कर सकते हैं

--- जो लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है करें

---  अब WhatsApp ओपन करें और पाएंगे कि आपके वॉट्सऐप की लैंग्वेज भी बदल गई है

इस तरह से भी लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं

--- WhatsApp ओपन करें

--- मेन्यू सेलेक्ट करे और सेटिंग्स में जाएं

--- चैट में ऐप लैंग्वेज ओपन करें. यहां एक पॉप अप मिलेगा

---यहां से आप लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं. जिस भाषा में आपको वॉट्सऐप यूज करना है उसे चुन लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement