Advertisement

WhatsApp Web में आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें क्या होगा फायदा

WhatsApp जल्द ही अपने वेब इंटरफ़ेस के लिए वॉयस और वीडियो कॉल का फ़ीचर लेकर आ रहा है. ये फ़ीचर अभी टेस्टिंग फ़ेज़ में है.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • WhatsApp Web के लिए आ रहा है नया फीचर
  • WhatsApp Web में का ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है

इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने वेब सर्विस में काफ़ी बदलाव कर रहा है. इसी के तहत अब एक नया फ़ीचर लाने की तैयारी है.

अभी तक यूज़र्स WhatsApp Web से वॉयस और वीडियो कॉल नहीं कर सतते हैं लेकिन आने वाले समय में WhatsApp Web से भी वीडियो और वॉयस कॉल की शुरुआत होगी.

WhatsApp के फ़ीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी वॉयस और वीडियो कॉल्स पर काम कर रही है.

Advertisement

WhatsApp के नए बीटा वर्जन में वीडियो और वॉयस कॉल का फ़ीचर देखा गया है.

ये एंड्रॉयड के लिए है. अगले कुछ हफ़्तों में WhatsApp Web के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन दिया जा सकता है.

WABetainfo ने स्क्रीनशॉट्स भी पोस्ट किए हैं जहां इस फ़ीचर को देखा जा सकता है.

Source: WABetainfo

इस फ़ीचर के तहत आप वॉट्सऐप पर इनकमिंग कॉल्स पर एक अलग विंडो खुलेगा जहां से आप कॉल ऐक्सेप्ट और डिक्लाइन कर सकते हैं.

Source: WABetainfo

WhatsApp Web से कॉल करने पर जो विंडो ओपन होगी वो रिसीव होने वाले विंडो से अलग होगी. फिलहाल इसमें ग्रुप कॉल्स का फीचर नहीं है, लेकिन आने वाले समय में ये फीचर आ सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement