Advertisement

आज से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp काम नहीं करेगा

दुनिया भर में WhatsApp के 1.5 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं. लेकिन इनमें से कुछ के लिए कंपनी सपोर्ट बंद कर रही है. हालांकि नोकिया ने S40 सीरीज काफी पहले ही बंद कर दिया है और अब नोकिया एचएमडी ग्लोबल के पास है. फिलहाल कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाती है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सपोर्ट आज यानी 31 दिसंबर 2018 से कुछ स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए बंद किया जा रहा है. कंपनी ने पहले ही ऐलान किया था कि कुछ पुराने स्मार्टफोन में WhatsApp का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. यानी आज इसकी आखिरी तारीख है. 31 दिसंबर 2017 यानी आज से ठीक एक साल पहले Windows 8.0, BlackBerry 10 और BlackBerry OS से वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म कर दिया गया था.

Advertisement

अब कंपनी Nokia S40 सिरीज के मोबाइल से WhatsApp का सपोर्ट खत्म कर रही है. भारत में नोकिया Series 40 स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर थे और नोकिया के मुताबिक कंपनी ने भारत में Nokia S40 वाले करोड़ों स्मार्टफोन बेचे थे, लेकिन एंड्रॉयड के आने से इनकी बिक्री गिर गई. अब इस ओएस का कोई मोबाइल फोन नहीं मिलता है.

इसके अलावा अगर आपके स्मार्टफोन में Android 2.3.7 Gingerbread है तो आपके लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा. लेकिन 2020 में इन स्मार्टफोन में भी वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा. iPhone यूजर्स की बात करें तो अगर आपके पास ऐसे iPhone हैं जिनमें iOS 7 है तो 2020 में कंपनी सपोर्ट बंद कर देगी.

क्यों इन स्मार्टफोन से बंद किया जा रहा है WhatsApp

वॉट्सऐप के स्टेटमेंट के मुताबिक यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि वॉट्सऐप के कुछ फीचर्स इन्हें सपोर्ट नहीं करते हैं और न ही इन प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी कोई डेवेलपमेंट केरेगी. कंपनी ने कहा है कि ये मोबाइल फोन्स वॉट्सऐप और इसके फीचर के हिसाब से क्षमता वाले नहीं हैं. इस वजह से इन स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप चलना बंद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement