Advertisement

iOS 14: बिना ऐप इंस्टॉल किए ही यूज करने का मिलेगा मौका

iOS 14 के साथ ऐपल यूजर्स के लिए एक काम आसान कर सकती है. वो ये है कि ऐप ट्राई करने के लिए आप उसे बिना डाउनलोड किए ही यूज कर पाएंगे.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

अमेरिकी टेक कंपनी Apple अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 पर काम कर रही है. इसी साल इसे लॉन्च किया जाएगा. 9to5mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्जन में कंपनी एक ऐसा फीचर देगी जिससे किसी ऐप को बिना इंस्टॉल किए ही यूज किया जा सकेगा.

हालांकि ऐप के तमाम फीचर्स नहीं यूज किए जा सकेंगे, लेकिन ऐप एक्सपीरिएंस के लिए आप उस ऐप के कुछ पार्ट यूज कर पाएंगे. इसके लिए QR कोड स्कैन करना होगा.

Advertisement

अगर आप किसी QR कोड को स्कैन करते हैं या फिर कोई ऐप का लिंक ओपन करते हैं तो ये सीधा रीडायरेक्ट करके सफारी ब्राउजर में ले जाता है जहां ऐप की डीटेल्स खुलती है. लेकिन iOS 14 के संभावित फीचर के तहत लिंक के जरिए सीधे ऐप ओपन होगा.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि iOS 14 के कोड में Clips पाए गए हैं जो दरअसल नया API है और इसी के तहत बिना इंस्टॉल किए ही किसी ऐप को यूज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - Voda-Idea ऑफर: रिचार्ज करें दूसरों का अकाउंट और कमाएं पैसा

9to5mac के मुताबिक इस नए API के जरिए डेवेलपर्स अपने ऐप्स में से इंट्रैक्टिव और डायनैमिक कॉन्टेंट्स को बिना ऐप इंस्टॉलेशन के ही प्रिव्यू के तौर पर यूज करने के लिए दे सकते हैं.

Advertisement

आप इसे यू्ट्यूब वीडियो के उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिए आपके स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप इंस्टॉल नहीं किया गया है. अगर किसी ने आपको यूट्यूब वीडियो का लिंक भेजा है तो आप उसे ओपन करके ब्राउजर में, जो कि फ्लोटिंग होता है, इसमें देख सकते हैं. इसी तरह iOS 14 का ये फीचर ऐप के लिए काम करेगा.

यानी बिना इंस्टॉल किए ही आप ऐप को यूज कर पाएंगे. हालांकि ये लिमिटेड होगा, क्योंकि आप ऐसा करके उस ऐप के सभी फीचर्स को यूज नहीं कर पाएंगे.

Clips API का जहां तक सवाल है तो ये QR कोड से जुड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक यूजर कोड स्कैन करके डायरेक्ट ऐप यूज कर सकेंगे, अगर वो ऐप उनके स्मार्टफोन में इंस्टॉल न किया गया हो तो भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement