Advertisement

8GB रैम के साथ Xiaomi का पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

Xiaomi ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark चीन में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए खासतौर पर ढेरों फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी शामिल है, जो स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाएगा.

ब्लैक शार्क ब्लैक शार्क
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

Xiaomi ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark चीन में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए खासतौर पर ढेरों फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी शामिल है, जो स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,100 रुपये) रखी गई है. चीनी बाजार में इसकी बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

लॉन्च के दौरान शाओमी ने ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन के लिए एक कंट्रोलर डॉक की भी घोषणा की है. इस कंट्रोलर में एक जॉयस्टिक और ट्रिगर बटन दिया गया है और इसे हैंडसेट से कनेक्ट किया जा सकता है. इस कंट्रोलर की कीमत CNY 179 (लगभग 1,900 रुपये) है. इसमें X-टाइप एंटीना दिया गया है. जो बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है. बेंचमार्क जानने के लिए उत्सुक ग्राहकों को बता दें शाओमी के मुताबिक ब्लैक शार्क का AnTuTu पर स्कोर 2,79,464 है.

जहां तक कीमत की बात है तो ऊपर लिखी गई कीमत 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज की है वहीं 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 36,300 रुपये) रखी गई है. साथ ही ग्राहकों को ये स्मार्टफोन पोलर नाइट और स्काई ग्रे कलर में उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Black Shark में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें दो रैम वर्जन और Adreno 630 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. दोनों का अपर्चर f/1.75 है और साथ में LED फ्लैश मौजूद है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

शाओमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Bluetooth 4.0, GPS, AGPS और Glonass सपोर्ट मौजूद है. इस फोन का वजन 190 ग्राम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement