Advertisement

100 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा Xiaomi

Xiaomi 100MP Camera - चीनी कंपनी अब 100 मेगापिक्सल वाला कैमरा लाने की तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले 64 मेगापिक्सल सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.

Xiaomi 100mp camera Xiaomi 100mp camera
Munzir Ahmad
  • ,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्स कैमरा वाला स्मर्टफोन के बाद अब Xiaomi 100 Megapixel कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. यानी Redmi के तहत 64 मेगापिक्सल वाला Redmi स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, जबकि Xiaomi के तहत Mi स्मार्टफोन आएगा जो 100 मेगापिक्सल कैमरा वाला होगा.

Samsung और Realme ने भी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब Xiaomi दुनिया की पहली स्मार्टफोन कंपनी जिसने 100 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया है.

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर फिलहाल नंबर-1 100MP ट्रेंड कर रहा है जो शाओमी के नए स्मार्टफोन में आने वाला है. ये स्मार्टफोन कौन सा होगा फिलहाल साफ नहीं है.

Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि कंपनी 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा है, ‘हां, हम 100 मेगापिक्सल कैमरा फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहे हैं. 2019 की शुरुआत में हमने 48 मेगापिक्सल लॉन्च किया और अब सभी फ्लैगशिप में ये दिया जा रहा है. जल्द ही हम एक बार फिर से 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएंगे.  इसके बाद आएगा 100 मेगापिक्सल’ 

गौरतलब है कि कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि भारत में Redmi का 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन इसी साल चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. यानी ज्यादा से ज्यादा दिसंबर तक या उससे पहले भारतीय मार्केट में Redmi का 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन आ जाएगा.

अभी फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि ये Mi Mix 4 हो सकता है. कंपनी के मुताबिक 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL सेंसर यूज किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने ये नहीं कहा है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement