Advertisement

Xiaomi और Jio का भारतीय फोन बाजार में जलवा, मारी बाजी

शाओमी 31.1 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे है. जबकि रिलायंस जियो ने 2018 की पहली तिमाही में 35.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ फीचर फोन बाजार में टॉप पोजिशन हासिल किया है. एक नई रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. साल 2017 की चौथी तिमाही में 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी बाजार में शीर्ष पर रही.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

शाओमी 31.1 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे है. जबकि रिलायंस जियो ने 2018 की पहली तिमाही में 35.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ फीचर फोन बाजार में टॉप पोजिशन हासिल किया है. एक नई रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. साल 2017 की चौथी तिमाही में 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी बाजार में शीर्ष पर रही.

Advertisement

काउंटरप्वाइंट की 'मार्केट मॉनिटर' सेवा के मुताबिक, स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग 26.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि वीवो 5.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है.

फीचर फोन सेक्शन में रिलायंस जियो फोन की बिक्री दोगुनी बढ़ी और देश में मोबाइल फोन की बिक्री (स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों) में साल 2018 की पहली तिमाही में 48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में ऑनर (हुआवे) पहली बार शामिल हुए. ऑनर (146 फीसदी), शाओमी (134 फीसदी) और वनप्लस (112 फीसदी) सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन्स ब्रांड रहे.

शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने एक बयान में कहा, '2018 की पहली तिमाही की शुरुआत में त्योहारी अवधि के बाद बिक्री में उतनी तेजी नहीं रही, जोकि समूची तिमाही में जारी रही. हालांकि हमें उम्मीद है कि 2018 की दूसरी तिमाही की शुरुआत से बिक्री में तेजी आएगी. क्योंकि ग्राहक अपने 2G और 3G स्मार्टफोन को तेजी से 4G में अपग्रेड कर रहे हैं.'

Advertisement

यह पहली बार है कि किसी एक तिमाही में स्मार्टफोन बाजार की 70 फीसदी हिस्सेदारी शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स की है. शोध विश्लेषक अंशिका जैन ने कहा, 'शाओमी और सैमसंग के अकेले कुल स्मार्टफोन बाजार का 58 फीसदी हिस्सा है. शाओमी का Redmi Note 5 और 5 Pro चीनी ब्रांड के सबसे पॉपुलर मॉडल हैं, जबकि सैमसंग का Galaxy J7 NXT और J2 (2017 मॉडल) कोरियाई ब्रांड के सबसे ज्यादा बिकनेवाले स्मार्टफोन हैं.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement