Advertisement

सपनों जैसा है शाओमी का यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन Mi Mix

बिना बेजल वाले स्मार्टफोन की लोग अभी तक कल्पना ही करते थे. लेकिन शाओमी ने इस स्मार्टोफोन में 91.3 फीसदी स्क्रीन टु बॉडी अनुपात वाला फैबलेट लॉन्च करके सबको चौंका दिया है.

Mi Mix Mi Mix
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जो सपने जैसा लगता है. आपने शायद पहले ऐसा स्मार्टफोन सिर्फ कॉन्सेप्ट वीडियो में देखा होगा. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले है, यानी ऊपर से नीचे तक सिर्फ डिस्प्ले. दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसमें बॉर्डर्स नहीं हैं. इसे फ्रांस के मशहूर डिजाइनर फिलिप स्टार्क के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है.

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने बीजिंग में एक इवेंट के दौरान Mi Mix कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हालांकि इसकी बिक्री भी होगी और कीमतें भी बताई गई हैं, लेकिन इसे कॉन्सेप्ट इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि यह लिमिटेड एडिशन है.

Advertisement

बिना बेजल वाले स्मार्टफोन की लोग अभी तक कल्पना ही करते थे. लेकिन शाओमी ने इस स्मार्टोफोन में 91.3 फीसदी स्क्रीन टु बॉडी अनुपात वाला फैबलेट लॉन्च करके सबको चौंका दिया है. इस मामले में iPhone 7 और Google Pixel स्मार्टफोन्स इससे काफी पीछे हैं, क्योंकि उनमें क्रमशः 67.7 और 71.2 फीसदी स्क्रीन टु बॉडी का अनुपात है.

चीन में यह 4 नवंबर से मिलेगा जहां इसकी कीमत 499 युआन होगी, जो इसके हिसाब से ज्यादा नहीं है.

इस स्मार्टफोन का रियर और साइड बटन्स सिरैमिक के बने हुए हैं. सिरैमिक दरअसल सॉफ्ट मिट्टी, जमीन के एलिमेंट्स, पावडर्स और पानी का मिश्रण होते हैं. इन्हें ज्यादा तापमान पर तैयार किया जाता है. इसके डिस्प्ले और कॉर्नर मुड़े हुए हैं जो इसे शार्प बनाते हैं. इसका फ्रंट कैमरा ऊपर नहीं बल्कि नीचे की तरफ है ताकि ऊपर सिर्फ स्क्रीन को जगह दी जा सके.

Advertisement

इसके स्पेसिफिकेशन भी कम नहीं हैं, क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट है जो क्वॉल्कॉम का अबतक का बेस्ट प्रोसेसर बताया जाता है. इसमें 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें दी डुअल सिम भी दिया गया है. इसका एक दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 6GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 3,999 युआन रखी गई है. इस वैरिएंट के कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के पास 18 कैरेट गोल्ड ऐक्सेंट दिया गया है ताकि इसे प्रीमियम टच दिया जा सके.

इसकी बैट्री 4,400mAh की है और इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का, जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने मजाकिए लहजे में कहा है कि इसमें हेडफोन जैक भी है. क्योंकि iPhone 7 में हेडफोन जैक नहीं दिए गए हैं.

कंपनी ने साफ कर दिया है कि इसे भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. कम से कम अभी के लिए तो आपके पास नहीं ही आएगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement