Advertisement

महीने से कम में बिके 10 लाख Redmi Note 7, भारत लॉन्च कब?

Xiaomi Redmi Note 7 - चीन में खूब बिक रहा है, ऐसा शाओमी का दावा है. भारत कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी लगातार इसके बारे में बात कर रही है.

Xiaomi Redmi Note 7 Xiaomi Redmi Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पिछले महीने बजट स्मार्टफोन Redmi Note 7 लॉन्च किया था. 15 जनवरी को पहली सेल थी. शाओमी का दावा है कि तब से अब तक कंपनी ने 10 लाख Redmi Note 7 बेच दिए हैं. ये सिर्फ चीन में मिल रहा है और ये आंकड़ा बहीं का है. कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि सिर्फ चीन में महीने भर सेकम में यह 10 लाख से ज्यादा बिक गया है.

Advertisement

भारत में ये स्मार्टफोन अब तक लॉन्च नहीं हुआ है. हालांकि शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने काफी पहले ही इसका टीजर जारी किया था. इससे लगा ये भारत में जल्द ही लॉन्च होगा. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 7 या Note 7 Pro भारत में मार्च में लॉन्च होगा.

शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने Gadgets 360 से कहा है, ‘ यह शायद ऐसा डिवाइस है जिसके लिए इस साल मैं सबसे ज्यादा उत्साहित हूं. इसका नाम तो नहीं बता सकता, लेकिन इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा और यह पूरी इंडियन स्मार्टफोन इंड्स्ट्री को बदल देगी.’

मनु जैन ने कहा है कि कई सरप्राइज प्लान किए गए हैं जो शानदार है. उन्होंने यह भी कहा है कि वो हर फोन के लिए ऐसा नहीं कहते हैं, लेकिन इस एक वजह है और इसलिए ही अपसाइड डाउन तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें टेक्स्ट भी अपसाइड डाउन हैं. मनु जैन को यकीन है कि यह गेम चेंजर डिवाइस होगा.

Advertisement

बहरहाल काफी पहले से Redmi Note 7 को लेकर सोशल मीडिया पर कंपनी हवा बना रही है और लॉन्च को और भी डीले कर रही है. यह स्मार्टफोन Note 7 हो सकता है या Redmi Note 7 Pro. दिलचस्प ये है कि इसकी कीमत Redmi Note 6 Pro से भी कम हो सकती है. क्योंकि Redmi Note 7 चीन में 999 युआन की शुरुआती कीमत के साथ मिलता है जिसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 10,500 रुपये होता है.

मनु जैन और Gadgets 360  के बीच हुई बातचीत से इस बात का आभास भी होता है कि शायद शाओमी भारत में Redmi Note 7 न ला कर Redmi Note 7 Pro लॉन्च करेगी. इवेंट मार्च में हो सकता है और इससे पहले Redmi Note 7 Pro चीन में लॉन्च हो सकता है. Note 7 Pro फोटॉग्रफी के लिहाज से Note 7 से बेहतर होगा, क्योंकि इसमें सोनी IMX सेंसर होने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement