Advertisement

ये हो सकता है Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

शाओमी भारतीय मार्केट में एंट्री लेवल डिवाइस लेकर आ सकती है. कुछ लीक्स सामने आए हैं जिनसे पता चलता है कंपनी गो डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है.

Redmi 5A Redmi 5A
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. खासतौर पर भारतीय मार्केट में. अब तक कंपनी ने भारत में सबसे सस्ता 6,000 रुपये तक की कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. लेकिन अब कंपनी इससे भी सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी पहली बार Android Go Edition पर आधारित स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि Android Go Edition गूगल का एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म ही है, लेकिन इसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है.

Advertisement

सिंगापुर की एजेंसी इनफो कम्यूनिकेशन मीडिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) पर इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग देखी गई है. Redmi Go नाम के इस डिवाइस को हाल ही में USFCC और EEC पर भी लिस्ट किया गया है. यानी मुमकिन है कंपनी अगले साल की शुरुआत में Redmi Go लॉन्च कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक कथित Redmi Go स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला होगा और इसकी डिस्प्ले 5.9 इंच की होगी. इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. हालांकि स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

चूंकि ये डिवाइस एंड्रॉयड गो पर चलेग, इसलिए इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. शाओमी भारत में ग्रामीण इलाकों में अपना बाजार तैयार कर रही है ऐसे में Redmi Go कंपनी के लिए एंट्री लेवल सेग्मेंट में गेम चेंजर साबित हो सकता है. एंड्रॉयड गो डिवाइस में ऐसे ऐप्स होते हैं जो स्लो इंटरनेट और कम स्पेसिफिकेशन्स में अच्छे से चलते हैं. गूगल के कई ऐप्स हैं जो गो एडिशन हैं और ये खासतौर पर ऐसे ही स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये तक हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement