6GB रैम और 256GB स्टोरेज के आ सकत है MI 5S

तैयार हो जाएं शाओमी के एक दमदार स्मार्टफोन के लिए जिसमें 6GB रैम 256GB इंटरनल मेमोरी होने की रिपोर्ट आ रही है.

Advertisement
Mi 5 Mi 5

Munzir Ahmad

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी अपने अगले स्मार्टफोन के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 सितंबर को कंपनी MI 5S लॉन्च करेगी. सबसे पहले इसकी बिक्री चीन में होगी और इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भी भेज दिए गए हैं.

डिजाइन के मामले में इस बार कंपनी ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है लेकिन स्पेसिफिकेशन काफी दमदार होंगे. देखने में यह MI 5 से ज्यादा अलग नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी होगी.

Advertisement

इसके अलावा इसमें 5.15 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले होने की भी बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें 3,490 mAh की बैट्री होगी और यह फोन एल्यूमिनियम और ग्लास का बना होगा.

जाहिर है यह शाओमी के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉयड पर बना MIUI पर ही चलेगा लेकिन यह मार्शमैलो बेस्ड होगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर दिया जा सकता है.

गौरतलब है कि Mi 5 इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ था और इसे बेहतरीन रेस्पॉन्स भी मिला. दमदार स्मार्टफोन के बावजूद यह बाजार में वैसे तहलका नहीं मचा पाया जैसे Mi 3 ने मचाया था. कंपनी को इसके अगले वैरिएंट से काफी उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में कितने दमदार स्पेसिफिकेशन्स देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement