
Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप Mi 10 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है. OnePlus 8 की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है. दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.
Mi 10 की खासियत ये है कि आपको इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि OnePlus 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है.
MI 10 स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है. Mi 10 में 8GB रैम और Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट है और ये 6.67-इंच की है जो HD+ है. इसका रेज्योलुशन 1080x2340 पिक्सल है. कंपनी ने कर्व्ड AMOLED पैनल यूज किया है.
Mi 10 की बैटरी 4780mAh की है और यहां आपको 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
सेटअप की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके अलावा इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 20MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.
OnePlus 8 स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8 में भी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4300mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus 8 में भी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. हालांकि इसमें तीन रियर कैमरे ही दिए गए हैं.
कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां Mi 5 की तरह इसमें 108 मेगापिक्सल नहीं, बल्कि 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है. दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है. एक लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो कैमरा है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OnePlus 8 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास यूज किया गया है और ये पैनल एमोलेड है.
OnePlus 8 में आपको बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस मिलता है, जबकि Xiaomi पर हाल ही में डेटा कलेक्ट करने को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. MIUI के साथ कुछ ब्लॉटवेयर भी मिलते हैं जो आपके लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं.
अगर आप कैमरा से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं तो MI 10 आपको लिए अच्छा होगा, लेकिन अगर कैमरा आपके लिए बड़ा मुद्दा नहीं है तो कुछ कम कीमत पर आपके लिए ओवरऑल OnePlus 8 अच्छा रहेगा.