Advertisement

शाओमी Mi 6X (Mi A2) लॉन्च, यहां जानें इसकी तमाम खूबियां

Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Mi 6X को चीन में लॉन्च कर दिया है. उम्मीद है भारत में इसे स्टॉक एंड्रॉयड UI के साथ Mi A2 नाम से जल्द लॉन्च किया जा सकता है. Mi 6X/ Mi A2 कंपनी की ओर से दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें Xiao AI दिया गया है.

Mi 6X Mi 6X
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Mi 6X को चीन में लॉन्च कर दिया है. उम्मीद है भारत में इसे स्टॉक एंड्रॉयड UI के साथ Mi A2 नाम से जल्द लॉन्च किया जा सकता है. Mi 6X/ Mi A2 कंपनी की ओर से दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें Xiao AI दिया गया है.

Mi 6X को तीन वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,599 (लगभग 16,900 रुपये), CNY 1,799 (लगभग 19,000 रुपये) और  CNY 1,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी.

Advertisement

नए Xiaomi Mi 6X में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें साइड में नैरो बेजल्स दिए गए हैं और ये  Redmi Note 5 Pro की तरह दिखाई देता है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें Adreno 512 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.

बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें AI इंटीग्रेट किया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इनका अपर्चर f/1.75 है. इसके रियर कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन LED फ्लैश दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सॉफ्ट LED फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.  

फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरों में फोटोज में बेहतर कलर के लिए AI सीन रिकॉग्निशन और पोट्रेट मोड दिया गया है. दूसरे AI बेस्ड फीचर्स की बात करें तो इस फोन में AI बैकग्राउंड बोके, AI स्मार्ट ब्यूटी 4.0, AI करेंसी कन्वर्शन दिए गए हैं. Mi 6X में इसके अलावा AI बेस्ड ट्रांसलेशन भी दिया गया है, जो चाइनीज भाषा से टेक्स्ट को इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, जैपनिस, कोरियन और भारतीय भाषाओं में कनवर्ट कर सकता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3010mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, डुअल -बैंड Wi-Fi a/b/g/n/ac, Wi-Fi डायरेक्ट, मिराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, IR emitter और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इस बार इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. इसकी पूरी बॉडी मेटल की है और बॉटम में डुअल स्पीकर्स मौजूद हैं. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन-रेड, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. इसका वजन 168 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement