Advertisement

पहली सेल में 2 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 8 को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के बाद इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल में ये स्मार्टफोन एक मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया. हालांकि कंपनी ने सेल में मौजूद यूनिट्स की संख्या नहीं बताई है.

Mi 8 Explorer Edition Mi 8 Explorer Edition
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

Xiaomi Mi 8 को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के बाद इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल में ये स्मार्टफोन एक मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया. हालांकि कंपनी ने सेल में मौजूद यूनिट्स की संख्या नहीं बताई है.

पहली सेल में मौजूद सारे Mi 8 केवल 1 मिनट 37 सेकेंड्स में बिक गए. सेल की शुरुआत 10am CST (7.30am IST) को हुई और दो मिनट के भीतर खत्म हो गई. चीन में इस स्मार्टफोन की अगली सेल 12 जून को होगी.

Advertisement

Xiaomi Mi 8 की कीमत CNY 2,699 (लगभग 28,600 रुपये) है. यह शुरुआती वेरिएंट का है, जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी दी गई है. 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,600 रुपये) है. टॉप वेरिएंट जिसमें 6GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 34,800 रुपये) है. Mi 8 व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

Mi 8 में 6.21 इंच की OLED स्क्रीन लगाई गई है, जिसे कंपनी ने सैमसंग से खरीदा है. यह स्मार्टफोन चारों तरफ से कर्व्ड है और बैक पैनल ग्लास का है, फ्रेम एल्यूमिनियम का यूज किया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल का है. कंपनी ने लॉन्च के दौरान दावा किया है कि यह पहला फोन है जो डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस यूज करता है जो बेहतर और सटीक लोकेशन के लिए दिया जाता है.

Advertisement

कंपनी ने Mi 8 का एक खास वेरिएंट Mi 8 Explorer Edition भी लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह स्कैनर प्रेशर सेंसिटिविटी से काम करता है. कंपनी ने दावा किया है कि Explorer Edition दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 3D फेस रिकॉग्निशन टेक्नॉलॉजी दी गई है. यह एक तरह से iPhone X की फेस आईडी की तरह ही है. इस फोन में Animoji जैसा भी फीचर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement