Advertisement

108 MP कैमरे के साथ Xiaomi MI CC9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi MI CC9 Pro लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है.

Xiaomi Mi CC9 Pro Xiaomi Mi CC9 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Mi CC9 Pro.
  • प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है.

Xiaomi ने Mi CC9 Pro लॉन्च कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने चीन में एक इवेंट आयोजित किया गया था. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. इस स्मार्टफोन में टोटल पांच कैमरे दिए गए हैं – चार रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरा.

Advertisement

Mi CC9 Pro को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि तासरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. कीमत की शुरुआत  2799 युआन (लगभग 28,000 रुपये) से है. टॉप मॉडल की कीमत 31000 युआन (लगभग 35000 रुपये) है.

Mi CC9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस स मार्टफोन में डॉट नॉच दिया गया है और कम से कम बेजल्स दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर चलता है. इस स्मार्टफोन के साथ 6GB और 8GB रैम वेरिएंट का ऑप्शन है. 

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए MI CC9 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और इसके साथ 10X हाईब्रिड जूम भी दिया गया है. डेप्थ इफेक्ट यानी बोके मोड के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है और 20 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड लेंस भी है. मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

भारत में फिलहाल Mi CC9 Pro की उपबल्धता के बारे में नहीं बताया गया है. कंपनी इसी स्मार्टफोन को 6 नवंबर को Mi Note 10 के नाम से ग्लोबल लॉन्च कर सकती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement