Advertisement

Xiaomi की सेल शुरू, यहां देखें ऑफर्स की लिस्ट

क्रिसमस से पहले शाओमी की मी सेल की शुरुआत हो चुकी है. यहां देखें बड़े ऑफर्स.

Mi फैन सेल शुरू Mi फैन सेल शुरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपनी Mi फैन सेल की शुरुआत भारत में कर दी है. ये सेल 21 दिसंबर तक जारी रहेगी. सेल के तहत कंपनी ढेरों शाओमी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है. इसमें टीवी, स्मार्टफोन्स और दूसरे एक्सेसरीज शामिल हैं. इसके साथ ही ग्राहक गूगल पे के जरिए पेमेंट कर 500 रुपये तक रिवॉर्ड भी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

ऑफर्स की बात करें तो Mi LED Smart TV 4A Pro 49-इंच 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 32,999 रुपये थी. दूसरी तरफ 43-इंच मॉडल को ग्राहक 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसके साथ ही Mi LED Smart TV 4C Pro 32-इंच को ग्राहक 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो हाई-एंड Mi Mix 2 स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे 37,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

जो ग्राहक Mi Air Purifier 2S को खरीदने के इच्छुक हैं वो इसे फ्लैट 3,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. 10000 mAh Mi पावरबैंक 2i को 200 रुपये के डिस्काउंट के बाद 899 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Mi Compact Speaker 2 पर 100 रुपये की छूट दी जा रही है और इसे ग्राहक 799 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

इन सबके अलावा ग्राहक शाओमी बैगपैक और मी सनग्लासेस को भी सेल के दौरान खरीद सकते हैं. बैगपैक पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन सनग्लासेस पर ग्राहक 300 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये सनग्लासेस 100% UV प्रोटेक्शन के साथ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement