
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 जारी है और बड़ी टेक कंपनियां जैसे Xiaomi, HMD ग्लोबल और Huawei अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. इस साल MWC में सारी कंपनियां 5G और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसी कड़ी में शाओमी ने भी अपने पहले 5G स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G को रविवार को आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया है.
Mi MIX 3 5G को मई के महीने में 599 Euro (48,200 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. शाओमी ने Mi MIX 3 5G को दो कलर ऑप्शन- ऑनिक्स ब्लू और सफायर में लॉन्च किया गया है. शाओमी ने Mi MIX 3 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को पिछले साल दूसरी छमाही में उतारा था. Mi MIX 3 5G के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही हैं. हालांकि 5G वेरिएंट में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं, जिसमें खासतौर पर प्रोसेसर भी शामिल है.
Mi MIX 3 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- इसमें 19.5:9 रेश्यो और 2340 x 1080p स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ 6.39-इंच FHD+ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम भी शामिल है.
रैम- जानकारी नहीं दी गई है.
स्टोरेज- जानकारी नहीं दी गई है.
रियर कैमरा- इसके रियर में 12MP के दो AI कैमरे दिए गए हैं. साथ ही कई AI फीचर्स दिए गए हैं. यहां 960 fps स्लो मोशन कैपेसिटी भी दी गई है. इसमें Sony का IMX576 सेंसर मौजूद है.
फ्रंट कैमरा- Mi MIX 3 5G के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है.
बैटरी- यहां 3800mAh की बैटरी दी गई है.
सॉफ्टवेयर- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है.
इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियों की बात करें तो नाम के ही मुताबिक ये 5G सपोर्ट करता है और इसमें 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसे X50 5G के साथ पेयर किया गया है. साथ ही इसमें खास तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्पीड 4G नेटवर्क से 10 गुना बेहतर मिलेगी. इसमें एडवांस्ड हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम दी गई है जिससे ये स्मार्टफोन मल्टी प्लेयर गेमिंग को बेहतर तरीके से सपोर्ट करता है. साथ ही यहां फास्ट AI परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा.
Mi MIX 3 5G में खास तरह का स्लाइडिंग डिजाइन भी दिया गया है. इसमें शाओमी का पैटेंट वाला मैग्नेटिक स्लाइडर दिया गया है जो बेहतरी एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है. स्लाइडर की मदद से यूजर्स कॉल रिसीव कर सकते हैं, कैमरा ओपन कर सकते हैं और कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. जहां तक इस स्मार्टफोन की उपलब्धता का सवाल है तो इसे भारत में फिलहाल नहीं लॉन्च किया जाएगा.