Advertisement

CES में दिख सकता है Xiaomi Mi Mix का व्हाइट वैरिएंट

Xiaomi Mi Mix स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वैरिएंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॅानिक शो-2017 में नजर आ सकता है. शो के एक टीजर में इसके संकेत मिले हैं.

शो के एक टीजर में संकेत मिले शो के एक टीजर में संकेत मिले
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Xiaomi Mi Mix स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वैरिएंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॅानिक शो-2017 में नजर आ सकता है. शो के एक टीजर में इसके संकेत मिले हैं. ये शाओमी का बेहतरीन फीचर वाला डिवाइस है.

अभी ये फोन ब्लैक कलर वैरिएंट में मौजूद है. टीजर में एक डिवाइस नजर आया है जिसमें WHITE BLACK को मिक्स करके WBHLIATCEK लिखा गया है.

Xiaomo Mi Mix एजलेस डिजाइन के साथ सिरेमिक बॅाडी वाला फोन है. बॅाडी से सख्त होने के बावजूद ये फोन अपने खास डिजाइन की वजह से हॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले आधुनिक फोन की तरह नजर आता है. दुनियाभर के फोन मेकर्स बिना बॉर्डर वाले स्मार्टफोन बनाने में अब तक नाकाम रहे हैं. लेकिन शाओमी ने ये मुमकिन करके अपनी इंजीनियरिंग का लोहा मनवा दिया. नए कॉन्सेप्ट फोन में ऐसी तकनीक है जिससे बिना इयरफोन के भी आवाज सुनना मुमकिन होगा.

Advertisement

Mi Mix अभी दो वैरिएंट में मिल रहा है. पहला 4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज और दूसरा 6 GB रैम का साथ 256 GB स्टोरेज. दोनों में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 4400 Mah की दमदार बैटरी भी है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement