Advertisement

वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ Xiaomi Mi Play लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Mi Play की लॉन्चिंग भारत में कर दी गई है. जानें इस स्मार्टफोन की तमाम खूबियां.

Xiaomi Mi Play Xiaomi Mi Play
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

Xiaomi Mi Play को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन कंपनी की नए Play सीरीज का पहला मॉडल है. कंपनी के बाकी स्मार्टफोन्स से इतर इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरे के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर भी मौजूद है. साथ ही इसके साथ ग्राहकों को 12 महीने के लिए ग्राहकों को 10GB फ्री डेटा हर महीने मिलेगा.

Advertisement

Xiaomi Mi Play की कीमत चीन में सिंगल 4GB रैम वेरिएंट के लिए CNY 1,099 (लगभग 11,100 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.  

Xiaomi Mi Play के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Mi Play एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 5.84-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में  4GB LPDDR4X रैम और IMG GE8320 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. डुअल कैमरे के साथ यहां LED फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Advertisement

Xiaomi Mi Play की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है.

इसके रियर पैनल में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement