Advertisement

Xiaomi के इन पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

Xiaomi Redmi Note 5, Note 6 जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. Mi Super Sale ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट पर चल रही है. 

Xiaomi के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट Xiaomi के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

Xiaomi के स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हैं. Mi Super Sale के दौरान Redmi 6, Redmi Note 6 Pro, Redmi 5 Pro पर छूट मिल रही है. ये सेल 31 मई तक चलेगी. इन स्मार्टफोन्स के अलावा Redmi 6A, Redmi 6 Pro और Redmi Y2 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ये सेल शाओमी की वेबसाइट Mi.com और ऐमेजॉन पर चल रही है. दोनों ही जगह आपको शाओमी के स्मार्टफोन्स पर एक तरह के ही डिस्काउंट मिलेंगे. ऐमेजॉन और शाओमी दोनों की वेबसाइट पर यह सेल 31 मई तक के लिए ही है. सेल के दौरान कुछ ऑफर्स भी हैं. इनमें Mi Pocket Protect भी शामिल है. इसक लिए आपको 799 रुपये देने होंगे.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी एक्स्चेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है. ऐमेजॉन के ऑफर के तहत ऐमेजॉन पे बैलेंस भी दिया जा रहा है और यहां भी एडिशन एक्स्चेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Redmi Note 5 Pro डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में मिल रहा है. लेकिन इससे बेहतर आप Redmi Note 7S ही खरीद लें.  इसका दूसरा वेरिएटं 6GB रैम वाला है और इसे आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi Note 6 पर डिस्काउंट की बात करें तो यहां आपको 11,999 रुपये में ये फोन दिया जा सकता है.

Redmi 6 को आप 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Redmi 6A का 3GB रैम वेरिएंट 6499 रुपये में खरीद सकेंगे. Redmi Y2 का 4GB रैम वेरिएंट 1000 रुपये सस्ता हुआ है और इसे आप 9999 रुपये में खरीद सकते हैं.  इसके अलावा इसका 3GB रैम वेरिएंट आप 8999 रुपये में ही खरीद सकेंगे.

Xiaomi की इस सेल में Poco F1 पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि ये एडिशनल डिस्काउंट है जो एक्स्चेंज ऑफर पर मिलेगा. ठीक इसी तरह Xiaomi Mi A2 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement