Advertisement

Xiaomi कल लॉन्च करेगी नया POCO स्मार्टफोन

POCO F1 भारत में हाई एंड स्पेसिफिकेशन वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. Xiaomi के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दिया जाता है जिसक कीमतें 30 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक हैं.

POCO F1 POCO F1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का सब ब्रांड Poco ने भारत में आक्रामक कीमत के साथ Poco F1 लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन हाई एंड सेग्मेंट में दिए जाने वाले प्रोसेसर Snapdragon 845 के साथ आया और हाई एंड स्पेसिपिकेशन वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन गया. इसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन बताया जा रहा है. अब बारी है इसके अगले स्मार्टफोन की..

Advertisement

POCO India की तरफ से खबर आई है कि नया पोकोफोन आने वाला है. कंपनी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है जिसमें New Poco लिखा है. पोको इंडिया जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘नया POCO हम सब को रोमांचित कर रहा है. जिंगल बेल्स बज रहे हैं. कल क्रिसमस पर बड़ा खुलासा होने वाला है. #MasterOfSpeed’.

ट्वीट देखकर लगता है कंपनी या तो इस स्मार्टफोन को कोई वर्जन लॉन्च करने वाली है या नया पोकोफोन लॉन्च होगा. लीक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 10GB रैम होने की खबरे हैं. इसके अलावा लोगों ने उम्मीद ये भी जताई है कि इसमें क्वॉल्कॉम का हाल ही में लॉन्च किया गया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 होगा. हालांकि इस पर अभी संशय है. दूसरे लीक की बात करें तो यहां बताया गया है कि इसके दो वेरिएंट्स - 6G और 8GB होंगे.

Advertisement

मौजूदा POCO F1 भारत में 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन हाल ही में इसकी कीमतें कम हो गई हैं और  अब ये 19,990 रुपये में मिल रहा है. इसके तीन कलर वेरिएंट्स हैं – ग्रेफाइट ब्लैक, रोसो रेड और स्टील ब्लू. 

इस स्मार्टफोन को लॉन्च हुए एक साल नहीं हुए हैं इसलिए Poco F2 की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी. कंपनी इसका स्पेशल एडिशन भी लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement