Advertisement

Redmi का धमाका! एक साथ तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये से शुरू

Redmi 11 Prime 5G, Redmi 11 Prime 4G और Redmi A1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Redmi A1 को बजट फोन के तौर पर पेश किया गया है. इस फोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. जानिए बाकी दूसरी डिटेल्स.

Redmi A1 Redmi A1
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

आज भारत में Redmi के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए गए हैं. Xiaomi ने Redmi 11 Prime 5G, Redmi 11 Prime 4G और Redmi A1 को लॉन्च किया है. कंपनी ने Redmi 10 Prime के अगले वर्जन के तौर पर Redmi 11 Prime को पेश किया है. नए लॉन्च में Redmi A1 सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. 

Redmi 11 Prime 5G, Redmi 11 Prime, Redmi A1 की कीमत और उपलब्धता

Advertisement

कीमत की बात करें तो Redmi 11 Prime 5G को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा जियो यूजर्स को 12GB फ्री डेटा भी दिया जाएगा. 

उफलब्धता की बात करें तो Redmi 11 Prime 5G की सेल भारत में 9 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे फोन को mi.com, Mi Home, Amazon India और रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Redmi 11 Prime की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 6GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement


Redmi A1 की बात करें तो इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए आपको 6,499 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी सेल 9 सितंबर से शाम 4 बजे से शुरू होगी. इस फोन को mi.com, Mi Home, Amazon India और रिटेल स्टोर्स से बेचा जाएगा. 

Redmi 11 Prime 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 11 Prime 5G में 6.58-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक का है. इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ दिया गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये Android 12-बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. 

कैमरा की बात करें तो Redmi 11 Prime 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसे Meadow Green, Chrome Silver और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Redmi 11 Prime के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi 11 Prime 4G में 6.58-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट भी 90Hz तक का ही है. इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है. ये Android 12-बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को ग्रीन, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Redmi A1 के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi A1 में 6.52-इंच की HD+ Scratch रेसिस्टेंट डिस्प्ले दी गई है. ये 1600 x 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आती है. इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स तक की है. इसमें MediaTek Helio A22 चिपसेट दिया गया है. ये फोन Android 12 Go Edition पर काम करता है. 

इस फोन के बैक पर 8MP डुअल AI कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये डुअल 4G सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement