Advertisement

Xiaomi के बजट स्मार्टफोन Redmi 4 की पहली सेल आज

Redmi 4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई. इस बजट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 435 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 होगा.

Redmi 4 Redmi 4
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारत में बजट स्मार्टफोन Redmi 4 लॉन्च किया था. इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है. हालांकि यह अभी Mi Home में मिल रहा है जो सिर्फ बंगलुरू में है.

यह स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगा. हालांकिअमेजॉन इंडिया पर 4GB रैम वाला वैरिएंट फिलहाल नहीं मिलेगा. बेसिक मॉडल 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB की मेमोरी होगी. जबकि तीसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. अमेजॉन पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है.

Advertisement

Redmi 4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई. इस बजट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 435 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 होगा.

इस बजट स्मार्टफोन के कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. हम आपको इसके रिव्यू के दौरान बताएंगे कि इसका कैमार इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से कितना बेहतर है.

इसकी बैटरी 4,100mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 18 दिन का स्टैंडबाय देगी . कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और Bluetooth 4.0 के साथ जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है यानी स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो जाएगा.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐप लॉक फीचर दिया गया है जिससे ऐप फिंगरप्रिंट से भी लॉक हो जाएगा. इसके अलावा इसमें मल्टी अकाउंट प्रोफाइल बना सकते हैं साथ ही एक फीचर से इस स्मार्टफोन में दो व्हाट्सअप अकाउंट भी चलाए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement