Advertisement

Xiaomi के Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च

Xiaomi ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन Redmi 6 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में iPhone X जैसा नॉच भी दिया गया है. ये रेडमी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच दिया गया है.

Redmi 6 Pro Redmi 6 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

Xiaomi ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन Redmi 6 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में iPhone X जैसा नॉच भी दिया गया है. ये रेडमी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच दिया गया है.

कंपनी ने Redmi 6 Pro की कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए CNY 999 (लगभग 10,400 रुपये), 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए CNY 1,199 (लगभग 12,500 रुपये) और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए CNY 1,299 (लगभग 13,600 रुपये) रखी है. चीन में इसकी बिक्री 26 जून से की जाएगी. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी बिक्री और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

Xiaomi Redmi 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Redmi 6 Pro एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर चलता है. इसमें 5.84-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB या 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Redmi 6 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें LED फ्लैश का सपोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा इसके फ्रंट में AI पोर्ट्रेट मोड और HDR के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB और 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n (डुअल बैंड 2.4GHz, 5GHz), ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement