
Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 7 भारत में लॉन्च हो चुका है. इस कंपनी ने ऑरा स्मोक डिजाइन में पेश किया है. इसे चीन में पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया गया था. चूंकि भारत में इस सेग्मेंट में अब सैमसंग और दूसरी कंपनियां लगातार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, इसलिए Xiaomi ने भी इसे भारत में Redmi Y3 के साथ ही लॉन्च कर दिया है.
Redmi 7 में भी Redmi Y3 वाला ही प्रॉसेसर है. कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 632 प्रॉसेसर दिया है जो क्वॉडकोर है. इस स्मार्टफोन के भी दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इनमें से एक में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है.
Redmi 7 के 2GB रैम 32 GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट 3GB रैम की कीमत 8,999 रुपये है.
Xiaomi Redmi 7 के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, डॉट नॉच के साथ
प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 632 ऑक्टाकोर
रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप
फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पोर्ट्रेट मोड फीचर
बैटरी – 4,000mAh
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI10
कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, डेटिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई 802.11 b/g/n.
मेमोरी वेरिएंट – 3GB रैम के साथ 32GB इंटर्नल स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल स्टोरेज