Advertisement

आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi Redmi 7, ये होगा खास

Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro - चीन में आज लॉन्च हो रहा  है. Redmi 7 तो तय है, लेकिन Note 7 Pro कन्फर्म नहीं है. 7 Pro भारत में पहले ही लॉन्च हो चुका है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 7, Note 7 Pro लॉन्च किए हैं. अब कंपनी Redmi 7 लॉन्च कर रही है. फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार 11.30 बजे से शुरू होगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है और उम्मीद है इस इवेंट में कंपनी चीन के लिए भी Redmi Note 7 Pro लॉन्च कर सकती है, क्योंकि अब तक ये वेरिएंट सिर्फ भारत में ही लॉन्च हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 700 से 800 युआन के बीच होगी जिसे इंडियन रूपये में तब्दील करें तो यह 9,300 रुपये होता है. शाओमी के सीईओ ली जुन ने Redmi 7 का टीजर पोस्ट किया था. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक दिया जाएगा और IR ब्लास्टर होगा. बैटरी पावरफुल होगी और ज्यादा बैकअप देगी.

शाओमी ने इसके लिए डेडिकेटेड पेज बनाया है जिस पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

लीक्ड रिपोर्ट की बात करें तो हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और ये दो मेमोरी वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हो सकता है. इनेमें 16GB और 32GB वेरिएंट शामिल होंगे. रैम की बात करें तो यह 2GB और 3GB का ऑप्शन दिया जाएगा.

Redmi 7 में Qualcomm Snapdragon 632 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसकी बैटरी 3,900mAh की होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है. पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे, पिंक, पर्पल और वाइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement