
Xiaomi भारतीय मार्केट में एक नए बजट स्मार्टफोन के साथ आ चुकी है. ये Redmi 7 है जो Redmi 6 को रिप्लेस करेगा. लुक और फील के मामले में यह Redmi 6 से काफी अलग है. कुछ समय तक यूज करने के बाद हम आपके लिए लेकर आए हैं इस स्मार्टफोन का क्विक रिव्यू.
Redmi 7 शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. 2GB रैम 32GB मेमोरी और 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी. माइक्रो एसडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है जो अच्छी बात है. आप इस फोन में दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.
हमने इस फोन का Lunar Red कलर यूज किया है और ये बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोन है इस कैटिगरी में. इस फोन में Android Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. यूजर इंटरफेस में कुछ नया नहीं है. फिंगरप्रिंट स्कनर फोन के रियर पैनल पर है.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो ये स्मार्टफोन हार्ड प्लास्टिक है, ये लेकिन दूर से यह प्रीमियम दिखता है. होल्ड करने में भी ठीक ठाक ही लगता है. इस फोन साइज काफी सही है और आप इसे एक हाथ से आराम से यूज कर सकते हैं.
Lunar Red कलर वाकाई पसंद आया, लेकिन ये फिंगरप्रिंट मैग्नेट है. यानी इसे यूज करते ही बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स लग जाते हैं और ये भद्दे दिखते हैं. या तो आप इसे साफ करते रहें या इसके साथ कवर यूज कर लें. अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इसके साथ ट्रांस्पेरेंट सिलिकॉन केस दिया है.
Redmi 7 की डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की डिस्प्ले है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है जिसे कंपनी डॉट नॉच कहती है. डिस्प्ले में बेजल कम हैं, लेकिन बेजल लेस डिस्प्ले नहीं है. इसमें 2.5D ग्लास है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट नहीं है और प्रीमियम भी नहीं लगती है. लेकिन जो बेसिक काम है वो बखूबी किया जा सकता है. पूरी ब्राइटनेस बढ़ाने के बाद आंखों को तकलीफ हो सकती है.
Redmi 7 मे Qualcomm Snapdragon 632 प्रॉसेसर दिया गया है और परफॉर्मेंस एवरेज से अच्छा है. मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. पबजी खेल सकते हैं, लेकिन ग्राफिक्स कम करना होगा. हालांकि पबजी जैसे भारी ऐप यूज करने पर हमें इस फोन में लैग महसूस जरूर हुआ है. ओवरऑल इस फोन की परफॉर्मेंस बढ़िया है.अब बात करते हैं Redmi 7 में दिए गए कैमरे की. इस फोन में 12 और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा ऐप ओपन करते ही आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इनमें ऑटो एचडीआर, स्लो मो, टाइम लैप्स और पोर्ट्रेट मोड भी है. खास बात ये है कि आपको इसमें प्रो मोड भी मिलेगा. हालांकि प्रो मोड पर यूज करके फोटो क्लिक करना एक तरह से चैलेंजिंग काम है.
अच्छी रौशनी Redmi 7 का रियर कैमरा अच्छा काम करता है और ठीक ठाक तस्वीरें क्लिक की जा सकती है. पोर्ट्रेट मोड से हमें निराशा मिली है, क्योंकि जैसी उम्मीद थी वैसा नहीं है. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिखावटी लगते हैं और ये शाओमी के साथ ही नहीं दूसरी कंपनियों के साथ भी है. फोन की तस्वीरें ऑटो करेक्ट हो कर बेहतर होने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन रिजल्ट ऐसा मिलता है मानो फोटो एडिट की गई हो. शायद यह फीचर उन लोगों को पसंद आएगा जो फोटो सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते रहते हैं.
सेल्फी कैमरा डीसेंट है और एचडीआर काम करता है. डीटेलिंग की कमी है, लेकिन फिर भी अगर आप सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए सेल्फी क्लिक करते हैं तो आपका काम निकल जाता है.
इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन जाहिर है ये मॉडल टु मॉडल इसकी बैकअप कम या ज्यादा होगा. हमने इसके 3GB वेरिएंट की टेस्टिंग की है. बैटरी अब तक तो ठीक है, और बैटरी बैकअप पूरी तरह से हमने टेस्ट नहीं किया है.
ओवरऑल Redmi 7 एक अच्छा पैकेज है. यह कह सकते हैं कि यह इस सेग्मेंट में का सबसे अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है.