Advertisement

Xiaomi Redmi 8A Review: इस सेगमेंट का ऑलराउंडर स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi 8A पुराने वेरिएंट यानी Redmi 7A में किया गया एक बड़ा अपग्रेड है. डिजाइन से लेकर काफी कुछ इस बार नया है.

Xiaomi Redmi 8A Xiaomi Redmi 8A
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

  • Redmi 8A की कीमत 6,499 रुपये है.
  • Redmi 8A में USB Type C दिया गया है.
  • Redmi 8A में Sony IMX 363 सेंसर है.

Xiaomi का Redmi 8A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है. काफी समय के बाद इस कीमत पर एक ऐसा स्मार्टफोन मार्केट में है जो देखने में प्रीमियम लगता है. खास कर इसका बैक पैनल. मैने इस स्मार्टफोन के रेड वेरिएंट को यूज किया है. इस स्मार्टफोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी हैं – वायरलेस एफएम रेडियो, p2i नैनो कोटिंग और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है.

Advertisement

Redmi 8A को कुछ यूज करने के बाद हम आपको इस स्मार्टफोन का सबसे भरोसेमंद रिव्यू दे रहे हैं.

सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन की डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के बारे में.

Redmi 8A डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Xiaomi Redmi 8A के बैक पैनल का Texture आपको पसंद आ सकता है. ये कलर वेरिएंट भी अच्छा है. ऊपर की तरफ डार्क और नीचे की तरफ ये फेडेड दिखता है. बैक पैनल क्लीन है, ऊपर की तरफ सेंटर में एक कैमरा है और इसके नीचे एलईडी फ्लैश दी गई है. इसके नीचे Redmi की ब्रांडिंग है. एक स्ट्रेट लाइन है जिसमें Designed By Xiaomi लिखा है. Oppo Reno 2 में मैने हाल ही में इस तरह का स्ट्रेट लाइन देखा है, ये उसी तरह का है.

फोन की बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और होल्ड करने में ग्रिप काफी अच्छी है. इसे बिना कवर के यूज करना ज्यादा बेहतर होगा. बैक पैनल की टेक्स्चर की वजह से फोन हाथ से गिरेगा नहीं. फोन कॉम्पैक्ट है एक हाथ से इसे आप आसानी से यूज कर सकेंगे.

Advertisement

फोन के बॉटम में USB Type C पोर्ट है, स्पीकर ग्रिल है और हेडफोन जैक है. ये शायद इस कीमत में पहला स्मार्टफोन है भारतीय मार्केट में जिसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है. फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर कीज और होम बटन हैं. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, इसलिए आपको फेस अनलॉक या पिन पर डिपेंड रहना होगा.

फोन का फ्रंट में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. बेजल लेस स्क्रीन है, लेकिन नीचे चिन दिया गया है जहां Redmi लिखा है. साइड में पतले बेजल्स दिए गए हैं.

डिस्प्ले

Redmi 8A की डिस्प्ले सेग्मेंट के लिहाज से अच्छी है. इसमें 6.22 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोलुशन 720*1520 है. डिस्प्ले ब्राइट है और कलरफुल है. ज्यादातर समय मैने इस स्मार्टफोन को डार्क मोड पर यूज किया है, भले ही बजट स्मार्टफोन है और इसमें AMOLED पैनल नहीं है, लेकिन फिर भी डार्क मोड इस पर अच्छा काम करता है. आउटडोर और डायरेक्ट सनलाइट में इसकी डिस्प्ले थोड़ी निराश करती है.  स्क्रीन के ऊपर की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले की खासियत ये भी है कि व्यूइंग एंगल में आपको कोई दिक्कत नहीं होती है.

परफॉर्मेंस

Advertisement

Redmi 8A में Qualcomm Snapdrgaon 439 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Adreno 505 भी है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं – 2GB रैम के साथ 32GB मेमोरी और 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरज है. माइक्रो एसडी के लिए इसमें डेडिकेटेड स्लॉट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन ऐवरेज यूज के लिए है, क्योंकि इसका प्रोसेसर और इसकी कीमत आपको हेवी यूज की इजाजत नहीं देता है.

इंटरनेट ब्राउजिंग, सोशल मीडिया, वीडियो, गाने से लेकर दूसरी जरूर काम इस पर आसानी से किए जा सकते हैं. लेकिन ये फोन गेमिंग के लिए नहीं है. कुछ गेम्स ट्राई किए मैने, फोन गर्म होता है. इस स्मार्टफोन में एक साथ मल्टीपल ऐप्स यूज किए जा सकते हैं और एक ऐप से दूसरे ऐप में जानें में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन अगर आप एक साथ दर्जनों ऐप ओपन करके यूज करने वाले हैं तो ये फोन आपके लिए नहीं है. क्योंकि ऐसे में इस फोन में आप लैग फील करेंगे.

Redmi 8A में Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. फोन दर्जोनों प्री लोडेड ऐप्स हैं जिन्हें ब्लॉटवेयर भी कह सकते हैं. इन ऐप्स में ऐमेजॉन, फेसबुक, ओपेरा मिनी, डेली हंट और गाना जैसे ऐप्स हैं. इसके अलावा इसमें शाओमी के ऐप्स भी हैं. खास बात ये है कि बिना किसी हेडफोन कनेक्ट किए है आप इसमें एफएम सुन सकते हैं जो अच्छी बात है.

Advertisement

वीडियोज देखने के लिए भी ये फोन अच्छा है. सोशल मीडिया के लिए आपको लाइट ऐप्स यूज करने की जरूरत नहीं है आप फुल वर्जन के सोशल मीडिया ऐप्स यूज कर सकते हैं. ओवरऑल इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस, सेग्मेंट के लिहाज से ऐवरेज से ऊपर है. 

कैमरा

Redmi 8A में 12 मेगापिक्सल का (आर्टिफिशिलयल इंटेलिजेंस बेस्ड) सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, अपर्चर f/1.8 है. कंपनी ने इसमें Sony IMX 363 सेंसर यूज किया है. AI से जुड़े कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो टियर ड्रॉप नॉच में है. इसका अपर्चर f/2.0 है.

Redmi 8A का कैमरा इंप्रेसिव है, खास कर इस सेग्मेंट में कुछ समय से ऐसे कैमरे वाले कोई भी स्मार्टफोन नहीं देखे हैं. दो कैमरे भले ही देखने के मिले हैं, लेकिन इसका सिंगल कैमरा भी कमाल का है. बेसिक फोटॉग्रफी काफी अच्छी होती है. लाइटिंग अच्छी तो और भी बेहतर है. हालांकि कम रौशनी में क्लिक की गई फोटोज में आपको खूब ग्रेन्स दिखेंगे. 

कीमत को देखते हुए, बात करें तो इसका पोर्ट्रेट मोड भी अच्छा है. कैमरा एक ही है, लेकिन पोर्ट्रेट मोड सॉफ्टवेयर बेस्ड है और ये मोड ऐवरेज है. आउटडोर में कुछ अच्छे शॉट्स इस स्मार्टफोन से लिए जा सकते हैं. इनडोर में तस्वीरें थोड़ी डल आती हैं. लेकिन ओवरऑल इसके साथ फोटॉग्रफी को लेकर हमारा अनुभव अच्छा रहा है.

Advertisement

वीडियो की बात करें तो भी इस मामले में ये फोन आपको निराश नहीं करेगा. इस फोन से 30fps से 1080p की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

बैटरी

बैटरी इसकी काफी पावरफुल है और लंबी चलती है. दो दिन तक मैने इसे मिक्स्ड यूज में चलाया है सिंगल चार्ज करके. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. जैसा हमने पहले भी बताया इसमें आपको USB Type C की कनेक्टिविटी मिलती है. 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, फोन इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले जल्दी चार्ज होता है. सोशल मीडिया, म्यूजिक, ईमेल और कुछ फोटोज, वीडियोज के रिकॉर्ड करके आप दिन भर इसे यूज करेंगे तो आराम से आप इसे 1.5 दिन चला सकेंगे.

क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

अगर आपका बजट 6,500 रुपये है और आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर न होने से फर्क नहीं पड़ता है तो निश्चित तौर पर आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. Redmi 8A का Sunset Red मेरा पर्सनल फेवरेट, लेकिन आपके पास तीन कलर ऑप्शन हैं – Midnight Blue,  Sunset Red और Midnight Black. आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं. 

आज तक टेक रेटिंग – 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement