
Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Go लॉन्च किया था. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें Android Go दिया गया है. अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इससे पहले मार्च में जब इसे लॉन्च किया था तब इसे एक वेरिएंट में ही पेश किया गया. Redmi Go के 1GB रैम और 8GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये रखी गई.
अब Xiaomi ने एक Redmi Go का 16GB मेमोरी वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 4,799 रुपये रखी गई है. इसे Mi.com, Mi Home स्टोर्स और ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
गौरतलब है कि Redmi Go भारत में शाओमी की तरफ से बेचा जाने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसमें Android Go Edition दिया गया है. इसे खास तौर पर कम रैम, मेमोरी वाले स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि इसमें ऐप्स बिना लैग के काम कर सें. Android Go एडिशन के लिए गूगल के ऐप्स का इकोसिस्टम भी है. इसमें गूगल गो, मैप्स गो, असिस्टेंट गो जैसे ऐप्स हैं जो लाइट होते हैं और ये स्पेस भी कम लेते हैं और ये फास्ट भी काम करते हैं.
Redmi GO के 16GB मेमोरी वेरिएंट वैसे कुछ दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं. रैम और प्रॉसेसर पहले जैसे ही रहेंगे, सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव नहीं होगा और जाहिर है डिजाइन और दूसरे स्पेसिपिकेशन्स पहले जैसे ही रहेंगे.