Advertisement

Xiaomi Redmi Go का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 4,799 रुपये

Xiaomi Redmi Go का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. इस वेरिएंट में 1GB रैम के साथ 16GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है.

Xiaomi Redmi Go Xiaomi Redmi Go
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Go लॉन्च किया था. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें Android Go दिया गया है. अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इससे पहले मार्च में जब इसे लॉन्च किया था तब इसे एक वेरिएंट में ही पेश किया गया. Redmi Go के 1GB रैम और 8GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये रखी गई.

Advertisement

अब Xiaomi ने एक Redmi Go का 16GB मेमोरी वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 4,799 रुपये रखी गई है. इसे Mi.com, Mi Home स्टोर्स और ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

गौरतलब है कि Redmi Go भारत में शाओमी की तरफ से बेचा जाने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसमें Android Go Edition दिया गया है. इसे खास तौर पर कम रैम, मेमोरी वाले स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि इसमें ऐप्स बिना लैग के काम कर सें. Android Go एडिशन के लिए गूगल के ऐप्स का इकोसिस्टम भी है. इसमें गूगल गो, मैप्स गो, असिस्टेंट गो जैसे ऐप्स हैं जो लाइट होते हैं और ये स्पेस भी कम लेते हैं और ये फास्ट भी काम करते हैं.

Redmi GO के 16GB मेमोरी वेरिएंट वैसे कुछ दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं. रैम और प्रॉसेसर पहले जैसे ही रहेंगे, सॉफ्टवेयर में कोई  बदलाव नहीं होगा और जाहिर है डिजाइन और दूसरे स्पेसिपिकेशन्स पहले जैसे ही रहेंगे.

Advertisement
Redmi Go में Android 8.1 Oreo Go Edition दिया गया है. डिस्प्ले 5 इंच की एचडी है और इसमें Qualcomm Snapdragon 425 प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें Adreno 308 GPU दिया गया है. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी जिससे मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement