
रिलायंस जियो के दोनों फोन भारत में काफी पॉपुलर हुए हैं. अब कंपनी तैयारी कर रही है JioPhone 3 की जो जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुकाबिक यह ‘स्मार्ट’ फोन होगा और इसमें गूगल के लाइट ऐप्स – गूगल गो और फाइल गो जैसे ऐप्स काम करेंगे. इसमें Android Go दिए जाने की भी रिपोर्ट है.
चीनी स्मार्टफोन मेकर ने भी हाल ही में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go लॉन्च किया है जो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. यह शाओमी का पहला Android Go प्लेटफॉर्म पर चलने वाला स्मार्टफोन होगा. अगर JioPhone 3 लॉन्च होता है तो Redmi Go और JioPhone 3 में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
--- JioPhone 3 के साथ पहली बार रिलायंस जियो बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट लॉन्च कर सकती है. इसकी स्क्रीन 5 इंच की हो सकती है, जबकि Redmi Go की स्क्रीन 5 इंच की है और ये एचडी है.
--- JioPhone 3 में क्या हार्डवेयर होंगे फिलहाल तो नहीं पता है. लेकिन इस बार कंपनी JioPhone 2 के मुकाबले पावरफुल प्रोसेसर दे सकती है. JioPhone 2 को कंपनी ने Spreadtrum 9820 के साथ लॉन्च किया था. Redmi Go की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 425 प्रोसेसर दिया गया है.
--- संभावित हार्डवेयर की बात करें तो JioPhone 3 में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकी है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी होगा. Redmi Go में 1GB रैम के साथ 8GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है.
--- फोटॉग्रफी के लिए शाओमी के Redmi Go में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और एलईडी फ्लैश भी है. सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.--- एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी रिलायंस जियो अपने फोन यानी JioPhone 3 में KaiOS ही देगी. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि इसमें Android Go सॉफ्टवेयर दिया जाएगा. Xiaomi Redmi Go में Android Go दिया गया है. एंड्रॉयड के इस वर्जन को एंट्री लेवल स्माक्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें लाइट ऐप्स चलेंगे.
--- पिछली बार JioPhone 2 में QWERTY कीबोर्ड दिया गया ह, लेकिन इस बार कंपनी इसे हटा कर फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दे सकती है.