
Xiaomi इसी महीने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च कर रही है. लेकिन कंपनी ने अब तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है. लेकिन टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro 15 जुलाई तक लॉन्च हो सतते हैं. हालांकि ये इस आधार पर है कि कंपनी ने कहा था कि कुछ हफ्ते में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और जुलाई के तीसरे हफ्ते में इसे पेश किया जाएगा.
Redmi K20 और Redmi K20 Pro से पहले भारत में Xiaomi Redmi 7A लॉन्च करने की तैयारी में है. यह बजट स्मार्टफोन होगा और चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. हालांकि भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 7A चीन के वेरिएंट के मुकाबले इंप्रूव्ड होगा, यानी इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे. हालांकि इसकी शुरुआती कीमत को कंपनी 6,000 रुपये के अंदर ही रखना चाहेगी.
Redmi K20 और K20 Pro की बात करें तो Redmi K20 Pro फ्लैगशिप होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर के साथ पॉप अप सेल्पी कैमरा जिया जाएगा. शाओमी ने इस स्मार्टफोन से OnePlus के फ्लैगशपि OnePlus 7 Pro को टक्कर देने की तैयारी की है. हाल ही में शाओमी ने दावा किया है कि एक महीने में Redmi K20 सीरीज के 10 लाख स्मार्टफोन्स चीन में बिक गए हैं.
Xiaomi बेंचमार्क स्कोर के आधार पर दावा कर रही है कि Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन है.
Redmi 7A के इंडियन वेरिएंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 439 प्रॉसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा के साथ बड़ी बैटरी दी जा सकती है.