Advertisement

Xiaomi Redmi K20 के परफॉर्मेंस का टीजर, मिलेगा Snapdragon 730

Xiaomi Redmi K20 के परफॉर्मेंस का टीजर Xiaomi ने जारी किया है. कंपनी ने दरअसल ये बताने की कोशिश की है कि ये अपने राइवल से काफी आगे है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

Xiaomi के Redmi K20 सीरीज के स्मार्टफोन को OnePlus 7 Pro जैसी ही हाइप मिल रही है. कंपनी इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. लॉन्च होने में कुछ हफ्ते बचे हैं, लेकिन Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन लगातार इसकी एक एक बातें ट्वीट के जरिए टीजर के तौर पर पेश कर रहे हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर Redmi K20 की परफॉर्मेंस का टीजर ट्वीट किया है.

Advertisement

Xiaomi के इस टीजर में दरअसल AnTuTu का परफॉर्मेंस स्कोर दिखाया गया है जो ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 730 का है. कंपनी ने यहां ये भी दावा कर दिया है कि ये नया चिपसेट Qualcomm Snapdragon 710 से फास्ट फास्ट है. आपको बता दें कि चीन में Redmi K20 पहले ही लॉन्च हो चुका है और इस स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर है. 

शाओमी के मनु जैन ने इस ट्वीट के जरिए Realme 3 Pro और Nokia 8.1 का भी एक तरह से मजाक बनया है. क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट दिया गया है. इस टीजर में Snapdragon 730 को 218625 का स्कोर मिला है जो AnTuTu के हवाले से है, जबकि Snapdragon 675 को 180808 मिले हैं. इसके साथ ही Snapdragon 710 को 155215 स्कोर मिला है. 

Advertisement

Redmi K20 Pro की बात करें तो इसके जरिए Xiaomi सीधे तौर पर OnePlus 7 Pro का मार्केट खराब करने की तैयारी में है. इतना ही नहीं कुछ समय पहले इन्हीं बेंचमार्क स्टोर का हवाला देते हुए शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने Redmi K20 Pro को दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन तक बता दिया. बहरहाल ये तो देखने की बात होगी और लॉन्च होने के बाद ही असल में आप ये समझ पाएंगे कि दावे में कितनी सच्चाई है.

अगले महीने भारत में Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च किए जाएंगे. इनमें से एक फ्लैगशिप डिवाइस होगा और इसें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement