Advertisement

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Note 11, लगा है 50MP+8MP+2MP+2MP का कैमरा, जानिए कीमत

Redmi Note 11 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. इसमें आपको 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Redmi Note 11 Redmi Note 11
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • Redmi Note 11 में मिलेगा 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  • इसमें 5000mAh बैटरी और 33W की चार्जिंग मिलती है
  • फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Xiaomi ने भारत में अपनी Redmi Note 11 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में ब्रांड ने दो स्मार्टफोन Redmi Note 11 और Redmi Note 11S लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. Redmi Note 11 में ब्रांड ने Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर. 

Redmi Note 11 Price in India 

रेडमी नोट 11 तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है, जबकि इसका 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. हालांकि, इन डिवाइसेस को आप क्रमशः 12,499 रुपये, 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी पहली सेल 11 फरवरी को होगी. स्मार्टफोन को Amazon और mi.com से खरीद सकते हैं.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 11 स्मार्टफोन MIUI 13 पर काम करता है, जो Android 11 पर बेस्ड है. इस स्मार्टफोन में 6.43-inch की full-HD+ (1080x2400 pixels) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्क्रीन 1000nits की ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6GB तक RAM के साथ आता है. 

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement