Advertisement

Redmi Note 7 फेंकने पर भी नहीं टूटा, स्केटबोर्ड पर भी हुआ यूज

Xiaomi Redmi Note 7 का ड्यूरेब्लिटी टेस्ट किया गया है जिसके नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. फेंका गया है और इसे स्केटबोर्ड के तौर पर भी यूज किया गया.

Xiaomi Redmi Note 7 Xiaomi Redmi Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

Xioami Redmi Note 7 लॉन्च के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी कई वजहें हैं. अब एक वजह और जुड़ गई है. 48 मेगापिक्सल वाला यह बजट स्मार्टफोन ड्यूरेबल भी है यानी मजबूती का टेस्ट पास कर चुका है. ड्रॉप टेस्ट का रिजल्ट वाकई चौंकाने वाला है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है और इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसमें फैंटम ग्रेड डबल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है और इससे शायद फोन मजबूत भी हुआ है.

Advertisement

शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के सीईओ लू वीबिंग ने Redmi Note 7 के  दो ड्यूरेब्लिटी टेस्ट किए हैं. एक टेस्ट में Redmi Note 7 को गार्बेज बिन में रख कर डक्ट टेप से कवर कर दिया गया और सीढ़ियों से फेंक दिया गया. ये फोन 18वीं सीढ़ी से फेंका गया जिसकी हाइट 2.7 मीटर थी. इसके बावजूद फोन को कुछ नहीं होता है और कोई क्रैक नहीं दिखते हैं और नए जैसा ही काम करता है. हालांकि इस तरह के टेस्ट पर भरोसा करना पाना मुश्किल है. लेकिन दूसरा टेस्ट दिलचस्प है.

Redmi Note 7 के दूसरे ड्यूरेब्लिटी टेस्ट में इसे स्केटबोर्ड की तरह यूज किया गया है. फोन चाहे कितना भी मजबूत हो इस तरह का टेस्ट हमने Moto X Force के लिए देखा है. जिसके लिए कंपनी ने दावा किया था कि इसकी स्क्रीन कभी नहीं टूटती है. वीडियो में दिखाया गया है कि  Redmi Note 7 को चक्के के ऊपर बांध दिया गया है. डिस्प्ले नीचे की तरफ है और इस टेस्ट में दो Redmi Note 7 यूज हुए हैं. व्हील्स से बांध कर Redmi के सीईओ स्केटबोर्ड के साथ मूव करते हैं यानी इस पर चढ़ कर चलते हैं. इसके बाद इसे व्हील्स से निकाला जाता है और वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है कि फोन ठीक से काम कर रहा है और इसमें कोई स्क्रैच भी नहीं है.

Advertisement

अब इस टेस्ट के बाद संभवतः Redmi Note 7 इस सेग्मेंट का सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन है. हालांकि हम बिना रिव्यू के आपको नहीं बता सकते हैं. लेकिन वीडियो में ऐसा कंपनी ने दावा किया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ Redmi Go और Redmi Note 7 Pro भारत में मार्च में लॉन्च कर सकती है.

Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ Android 9.0 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. इस फोन में 48 मेगापिक्स का डुअल रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement