Advertisement

Xiaomi Redmi Note 7 से किए तरबूज के दो टुकड़े, जल्द आएगा भारत

Xiaomi Redmi Note 7 ड्यूरेब्लिटी टेस्ट वाले वीडियो लगातार देखने को मिल रहे हैं. इस बार इस फोन से तरबूज को दो हिस्सों में काट दिया गया है.

रेडमी के सीईओ(यूट्यूब वीडियो) रेडमी के सीईओ(यूट्यूब वीडियो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी जब से चीन में Redmi Nots 7 लॉन्च किया है तब से ही ये स्मार्टफोन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में रेडमी के हेड ने इसका ड्यूरेब्लिटी टेस्ट किया जिसमें ये पास हो गया है. अब एक दूसरे वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में तरबजू काटने के लिए Redmi Note 7 को यूज किया जा रहा है. इस टेस्ट में इस फोन से आसानी से तरबूज काट लिया जाता है.

Advertisement

इससे पहले इसे स्केटबोर्ड की तरह यूज किया गया, लेकिन दावे के मुताबिक ये नहीं टूटा और वर्किंग कंडीशन में ही रहा है. इसे डस्टबिन में पैक करके सीढ़ियों से गिराया गया फिर भी यह ठीक हालत में रहा. अब एक नया वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें इस डिवाइस से तरबूज काटे गए हैं. बहरहाल इस स्मार्टफोन की और भी खासियत हैं जिनके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है.

Redmi Note 7 पिछले नोट डिवाइस से अलग है और इस बार कंपनी ने ग्लास डिजाइन दिया है. ग्रेडिंएट डिजाइन जैसा ऑनर के स्मार्टफोन में मिलता है. भारत ये स्मार्टफोन अब तक लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी ने हालांकि कन्फर्म कर दिया है कि ये भारत आ रहा है, लेकिन लॉन्च कब होगा ये साफ नहीं है. इस स्मार्टफोन के साथ कुछ और भी स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

Advertisement

Redmi Note 7 Pro और Redmi GO इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में रिपोर्ट्स लगातार आ रही हैं. Note 7 Pro की बात करें तो ये Note 7 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है. जबकि Redmi Go शाओमी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें Android Go एडिशन दिया जाएगा. Android Go एडिशन की खासियत ये है कि यह सस्ते हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन को पावर कर सकता है. इसके लिए गूगल ने खास ऐप्स भी बनाए हैं. इनमें गूगल गो, मैप्स गो, असिस्टेंट गो, फाइल्स गो जैसे लाइट ऐप्स हैं. ये ऐप्स जगह और बैंडविथ कम लेते हैं.

शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने ट्वीट किया है और 48 मेगापिक्सल के साथ इस स्मार्टफोन का प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि कंपनी मार्केट को अपसाइड डाउन (उल्टा) कर देगी. आपको बता दें कि Redmi Note 7 में भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और चीन में इसकी कीमत 999 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. इस वजह से ये स्मार्टफोन ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है.

चीन में Redmi Note 7 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं, भारत में कितने वेरिएंट्स लॉन्च होंगे फिलहाल साफ नहीं है. वॉटर प्रूफ नहीं है ये स्मार्टफोन, क्योंकि IP रेटिंग नहीं मिली है. हालांकि कंपनी ने दावा किया है ऐक्सिडेंटल वॉटर स्पिल से इसे फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में इसका टियरडाउन वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement