Advertisement

48 मेगापिक्सल कैमरे वाला Redmi Note 7 सिर्फ 10000 रुपये का!

48 + 5 मेगापिक्सल कैमरा, 4000mAh बैटरी, ग्लास डिजाइन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट. ये खासियत Redmi Note 7 में है. पेपर पर इसके फीचर्स और स्पेसिपिकेशन्स देखकर लगता है कि यह मिड रेंज मार्केट डिसरप्ट करने की तैयारी में है.

Redmi Note 7 Redmi Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

48 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन सिर्फ 10,000 रुपये का है. हम Redmi Note 7 की बात कर रहे हैं, जिसे शाओमी ने चीन में लॉन्च किया है. हालांकि यह भारत नहीं आया है और भारतीय कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन चीन में Redmi Note 7 की शुरुआती कीमत 999 युआन है. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो लगभग 10 हजार रुपये होता है. यानी अगर ये भारत में लॉन्च भी होता है तो इसकी कीमत इसके ही आस पास रहने की उम्मीद है.

Advertisement

Redmi सब ब्रांड के तहत पहला स्मार्टफोन होगा Redmi Note 7. आपको बता दें कि कंपनी ने आज ही Redmi सिरीज को सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया है और ये फोन इस ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाने वाला पहला है.

वेरिएंट

Redmi Note 7 के तीन वेरिएंट्स हैं. एक में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल मेमोरी है. तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Redmi Note 7  की कीमत 999 युआन (लगभग 10,000 रुपये). ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,000 रुपये) है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 14,000 रुपये) है.

कैमरा

Advertisement

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. रियर पैनल पर दो कैमरे हैं – एक 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जिसे डेप्थ के लिए यूज किया जाएगा. कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट भी देने का दावा किया है. ये फीचर आपके लिए खास है या नहीं ये तो रिव्यू के बाद ही पता चलेगा.

कंपनी के मुताबिक इसका कैमरा 4.8 करोड़ छोटे 0.8 माइक्रॉन पिक्स्ल्स के साथ अच्छी रौशनी में तस्वीरें क्लिक कर सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

डिजाइन

यह Redmi Note सिरीज से काफी अलग दिखता है और इसमें ग्लास का यूज किया गया है. Note 7 में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन दिया गया है. इससे पहले तक कंपनी मेटल युनिबॉडी वाले फोन लॉन्च करती थी, लेकिन Mi Play से ये ट्रेंड बदला है.

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और ये क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. फास्ट चार्जिंग होगी. इसमें USB Type C भी है और कंपनी ने हेडफोन जैक भी नहीं हटाया है.

Redmi सब ब्रांड

शाओमी के सीईओ ली जुन ने कहा है कि Redmi अब शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर काम करेगा और ये ई-कॉमर्स बेस्ड होगा. इस ब्रांड के तहत अब कंपनी मिड रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. भारत में रेडमी सिरीज के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं और इसलिए जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement