
Xiaomi के सब ब्रांड Redmi का पहला स्मार्टफोन Redmi Note 7 लगतारा सुर्खियों में है. कंपनी इसी स्मार्टफोन के साथ Redmi सिरीज को सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया था. फोन की पहली सेल में कंपनी ने दावा कि सिर्फ 8 मिनट 36 सेकंड में 1 लाख Redmi Note 7 की बिक्री हुई. पिछले हफ्ते दूसरे फ्लैश सेल में भी कंपनी ने दावा किया कि सभी युनिट्स बिक गए. दूसरे फ्लैश सेल के शुरू होने से पहले सिर्फ ऑनलाइन रिटेलर JD.com पर 4.1 लाख लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया.
Xiaomi Redmi Note 7 की चीन में तीसरी फ्लैश आयोजित की गई. अब कंपनी दावा किया है कि सिर्फ दो मिनट में 1 लाख से ज्यादा Note 7 बिक गए. कंपनी ने इस महीने के आखिरी तक 10 लाख युनिट्स बेचने का टार्गेट रखा है. अगर ऐसा होता है तो ये कंपनी के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं होगा.
Redmi Note 7 की अलगी फ्लैश सेल 25 जनवरी को है. भारत में ये कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन भारत में शाओमी के फैंस इसकी लगातार मांग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Redmi Note 7 के साथ Redmi Go और Redmi Note 7 Pro लॉन्च कर सकती है. दूसरी थ्योरी ये है कि कंपनी शायद भारत में सिर्फ Redmi Note 7 Pro लॉन्च करेगी.
Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन से शुरू है यानी भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 10,500 रुयये होते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 7 Pro की कीमत Note 7 के मुकाबले ज्यादा होगा. ऐसे में भारत में 13 से 15 हजार रुपये की कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है.
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के तीन मेमोरी वेरिएंट्स हैं – 3GB रैम और 32GB इंटर्नल मेमोरी, 4GB रैम और 64GB मेमोरी. टॉप एंड वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट यानी आप मेमोरी एक्स्टेंड भी कर सकते हैं.
Redmi Note 7 में ग्लास बॉडी दी गई है और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है. इसमे 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है.फोटॉग्रफी डिपार्टमेंट पेपर पर काफी दमदार है. इसमें डुअल रियर सेटअप है – पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसमें कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नॉलजी इंटीग्रेट की है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3.5mm जैक दिया गया है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और ये क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. हालांकि फास्ट चार्जर अलग से खरीदना होगा और 18W के चार्जर से आप सिर्फ 1.43 घंटे में इसे फुल चार्ज कर सकते हैं.