Advertisement

Xiaomi के Redmi Note 7 सीरीज का जलवा, बिके 50 लाख स्मार्टफोन

शाओमी ने जानकारी दी है कि Redmi Note 7 सीरीज के 50 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

Redmi Note 7 Pro Redmi Note 7 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

शाओमी Redmi Note 7 सीरीज ने भारत में 5 मिलियन (50 लाख) यूनिट्स की बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है. ये जानकारी ने ये आंकड़ा आधिकारिक तौर पर जारी किया है. साथ ही कंपनी ने इस माइलस्टोन के साथ ये भी बताया है कि अब से Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन ओपन सेल में उपलब्ध रहेगा. चीनी कंपनी ने 5 मिलियन बिक्री का आंकड़ा लॉन्च के महज 5 महीनों के भीतर प्राप्त किया है. इस सीरीज को फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

Redmi Note 7 सीरीज के तहत Redmi Note 7, Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए थे. Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं Redmi Note 7S की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. आपकी जानकारी के लिए बता दें शाओमी द्वारा Redmi Note 7 को फिलहाल बंद कर दिया गया है. यानी अब केवल Note 7S और Note 7 Pro की ही बिक्री भारत में होती है.

Xiaomi Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6.3-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड MIUI 10 सॉफ्टवेयर, रियर में Sony IMX 586 सेंसर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है सेल्फी कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 4000mAh की है.

Advertisement

दूसरी तरफ Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4,000mAh की बैटरी, रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 64GB तक स्टोरेज और एंड्रॉयड बेस्ट कस्टम UI मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement