Advertisement

15 फरवरी को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi X

Redmi X ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने नए रेडमी ब्रांड के तहत रेडमी एक्स नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

Xiaomi फरवरी के महीने में कई Redmi और Mi फोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपने नए 'रेडमी' ब्रांड के तहत स्मार्टफोन Redmi Note 7 चीन में लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि कंपनी फरवरी में Redmi Note 7 Pro, Redmi Go, Mi 9 और कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. अब एक लीक टीजर पोस्टर में पता चला है कि शाओमी Redmi X नाम से एक स्मार्टफोन को 15 फरवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.   

Advertisement

playfuldroid.com नाम की वेबसाइट ने बताया है कि शाओमी की ओर से Redmi X की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है लेकिन लीक हुए पोस्टर में 15 फरवरी की लॉन्चिंग बताई गई है और ये पोस्टर लगभग आधिकारिक ही लग रही है. इस पोस्टर में Redmi X को लेकर कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन यहां Mi फैन्स के लिए एक खुशखबरी जरूर है.

इस पोस्टर से पता चलता है कि अपकमिंग Redmi X में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. ऐसे में ये पहला रेडमी स्मार्टफोन बन जाएगा जिसमें फोन अनलॉक करने के लिए ऐसा फीचर मिलेगा. अब तक कंपनी इस टेक्नोलॉजी का यूज अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कर रही है. किसी बजट फोन में ये फीचर अभी तक नहीं दिया गया था.

Redmi फोन्स वैसे बजट फ्रेंडली होने के लिए मशहूर हैं लेकिन Redmi X कुछ अलग हो सकता है. हो सकता है कि Redmi X एक बजट फोन ना हो. रेडमी सीरीज की वजह से हो सकता है कि ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप जितना महंगा ना हो. चर्चा ऐसी भी है कि Redmi X में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया जाएगा.

Advertisement

Redmi Note 7 की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने जानकारी दी थी कि फरवरी में Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च किया गया था. ऐसे में ये भी चर्चा है कि Note 7 Pro ही Redmi X हो सकता है. हालांकि ये स्मार्टफोन कौन सा होगा और क्या होगा. ये आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद ही साफ हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement