
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी कल यानी 24 मार्च को भारत में सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन Redmi Y3 लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही रिपोर्ट है कि कंपनी एक दूसरा स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है जो शायद Redmi 7 होगा. बहरहाल, लॉन्च से पहले Redmi Y3 की कुछ जानकारियां सामने आई हैं जो आपको जाननी चाहिए.
बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक Redmi Y3 में Qualcomm Snapdragon 625 चिपसेट दिया जाएगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 3GB रैम दी जाएगी. कंपनी ने यह तो साफ कर दिया है कि इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. कीमत क्या होगी अभी ये साफ नहीं है.
प्रॉसेसर की बात करें तो Redmi Y2 में भी Qualcomm Snapdragon 625 दिया गया था, इसलिए Redmi Y3 में वही प्रॉसेसर देने की गलती कंपनी नहीं कर सकती. इसलिए शायद ये गीकबेंच लिस्टिंग गलत है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 कस्टम यूजर इंटरफेस दिया जाएगा जो सही भी है.
Redmi Y3 की खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी जो अच्छा बैकअप दे सकती है. बेंचार्क की लिस्टिंग के मुताबिक सिंगल कोर टेस्ट में Redmi Y3 का स्कोर 1236 है.
शाओमी ने इस Redmi Y3 का ड्यूरेब्लिटी टेस्ट भी किया है और इसमें ये ग्रेडिएंट फिनिश में दिख रहा है. इस फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच होगा और रियर पैनल पर दो कैमरे दिए जा सकते हैं. उम्मीद की जा सकती है कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत आक्रामक रखेगी, क्योंकि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ये सेग्मेंट हॉट सेलिंग बन गया है और इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स की बिक्री जम कर हो रही है.