Advertisement

Xiaomi स्मार्टफोन्स, इयरफोन्स, बैंड, राउटर्स मिल रहे हैं काफी सस्ते

Mi Max 2 का रीफर्बिश्ड वर्जन यहां 10,949 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ही मिल सकता है. इसकी असली कीमत 15,999 रुपये है.

Mi A2 Mi A2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

Xiaomi के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. इन्हें सस्ते में खरीदना है तो आपके पास ये नया ऑप्शन है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर शाओमी के रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. रीफर्बिश्ड यानी पुराने स्मार्टफोन को नया जैसा बना कर देना. ऐमेजॉन के मुताबिक ये प्रोडक्ट्स नए जैसे ही हैं.

शाओमी के ये प्रोडक्ट्स सर्टिफाइड हैं और ये लिमिटेड पीरियड प्रोमोशनल सेल का हिस्सा हैं. इस दौरान आपको Mi A1, Redmi 6 Pro सहित कुछ दूसरे स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल सकते हैं.

Advertisement

Redm 6 Pro,  Mi Max 2, Redmi Y2, Mi A1, Mi A2, Redmi 5, Mi 3C वायरलेस राउटर, Mi Band HRX एडिशन, Mi Earphones basic – ये प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं.

Redmi 6 Pro 3GB रैम और 32GB वेरिएंट को आप 9,899 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसके 4GB रैम वेरिएंट को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर आपको 10,400 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Redmi Y2 और Redmi 5 के रीफर्बिश्ड वर्जन की बात करें तो Y2 के 4GB वेरिएंट को 10,499 रुपये में ही ले सकते हैं. जबकि Redmi 5 का रीफर्बिश्ड वर्जन 7899 रुपये में मिल रहा है.

स्टॉक एंड्रॉयड यूज करना चाहते हैं तो Mi A1 और Mi A2 अच्छे ऑप्शन हैं. Mi A1 का रीफर्बिश्ड वर्जन यहां 9,749 रुपये में मिल रहा है, जबकि Mi A2 को आप सिर्फ 13,949 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Advertisement

ऐमेजॉन का दावा है कि ये प्रोडक्ट्स नए युनिट्स की तरह ही अच्छे हैं और ब्रांड न्यू डिवाइस की तरह ही काम करते हैं.

कंपनी ऐक्सेसरीज भी रीफर्बिश्ड बेच रही है . इनमें Mi 3C राउटर है जो सिर्फ 774 रुपये में ही मिल रहा है. इसके अलावा Mi Band HRX एडिशन आप 1,089 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi Earphones Basic का रीफर्बिश्ड वर्जन 387 रुपये में ही मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement