Advertisement

ऑफलाइन उपलब्धता बढ़ाने के लिए नया सब ब्रांड ला सकता है Xiaomi

एक स्मार्टफोन की तस्वीर लीक हुई है जिसमें डुअल कैमरा देखा जा सकता है. यह ब्लैक वैरिएंट है और इसके ऐंटेना लाइन्स iPhone 7 जैसे ही हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी एक नए सब ब्रांड पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भारत के ऑफलाइन मार्केट को टार्गेट करने के लिए लाया जाएगा. मौजूदा दौर में भारतीय ऑफलाइन स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियां तेजी से पकड़ बना रही हैं. ऐसे में शाओमी के लिए अपनी ऑफलाइन उपलब्धता बढ़ाना जरूरी हो गया है.

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस नए सब ब्रांड के लिए कंपनी कुछ बड़े स्टार्स को ब्रांड ऐम्बेस्डर बना सकती है. इसके अलावा यह बताया जा रहा है कि कंपनी इस महीने के आखिर में इस नए सब ब्रांड के तहत कंपनी पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

एक स्मार्टफोन की तस्वीर लीक हुई है जिसमें डुअल कैमरा देखा जा सकता है. यह ब्लैक वैरिएंट है और इसके ऐंटेना लाइन्स iPhone 7 जैसे ही हैं. हालांकि इसके कैमरे के लिए दिया गया डुअल एलईडी फ्लैश बायीं तरफ है, जबकि आम तौर पर दो कैमरे वाले स्मार्टफोन में यह दायीं तरफ दिया जाता है.

फिलहाल हमें यह नहीं पता कि इस सब ब्रांड का नाम क्या होगा और इसके तहत मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च होंगे या हाई एंड. ऐसा भी संभव है कि कंपनी इस सब ब्रांड के तहत आक्रामक कीमतों से यूजर्स को आकर्षित करे.

भारत में 18 जुलाई को लॉन्च होगा शाओमी का यह स्मार्टफोन

शाओमी ने 18 जुलाई के लॉन्च के लिए टीजर जारी किया है. इस दौरान कंपनी Mi Max 2 लॉन्च कर सकती है.

Xiaomi Mi Max 2 की स्क्रीन बड़ी है और इसलिए कंपनी ट्विटर पर इसे Big Is Back टैगलाइन के साथ प्रोमोट कर रही है. प्रोमोशन के लिए कंपनी ने अपने इंडिया ट्विटर हैंडल का नाम बदल कर #BigIsBack कर दिया है. हालांकि यूजर नेम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement