Advertisement

6.4 इंच के फैबलेट Max पर काम कर रही है शोओमी : रिपोर्ट

चीनी कंपनी शाओमी 6.4 इंच का टैबलेट मैक्स ला सकती है. इंटरनेट पर इसकी कुछ फोटोज लीक हुई हैं.

आ सकता है शाओमी के बड़े स्क्रीन वाला फैबलेट आ सकता है शाओमी के बड़े स्क्रीन वाला फैबलेट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

चीनी टेक दिग्गज शाओमी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप Mi 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक 6.4 इंच के फैबलेट पर काम कर रही है जिसे Max के नाम से लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने एक ऑनलाइन पोल शुरू किया था जिसमें लोगों से अगले फैबलेट का नाम बताने को कहा गया था.

Advertisement

इस कथित फैबलेट की इमेज भी लीक हुई है. बताया जा रहा है  कि अगला फैबलेट भी कंपनी के पुराने स्मार्टफोन Mi 4 के तर्ज पर बना होगा. इसमें Mi 5 की तरह फिजिकल बटन नहीं होगा बल्कि टच नेविगेशन बटन (कैपैसिटिव की) होंगे. इसमें Redmi Note 3 की तरह ही रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने की खबर है.

इसके अलावा कंपनी Mi Note 2 पर भी काम कर रही है जिसमें भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट लगाया जा सकता है. साथ ही इसका बेस मॉडल 32जीबी और टॉप मॉडल 256जीबी का हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement