Advertisement

शाओमी 10 मई को पेश करेगी MIUI 8 के साथ Mi Band 2 और Mi Max

शाओमी के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी 10 मई को MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन MIUI 8 लॉन्च करने की तैयारी में है.

10 मई को आएगा शाओमी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम 10 मई को आएगा शाओमी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी 10 मई को फिटनेस बैंड Mi Band 2 लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी नया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI भी पेश करेगी. ऑफिशियल वेबसाइट में इस बात की पुष्टि की गई है.

कंपनी के मुताबिक, 2010 में MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला वर्जन पेश किया गया था. इसे दुनिया भर में 150 मिलियन डिवाइस में यूज किया गया है. ब्लॉग पोस्ट के जरिए कंपनी ने यह उम्मीद जताई है कि यूजर्स ने अपने डिवाइस को नए वर्जन यानी MIUI 7 से अपडेट कर लिया है.

Advertisement

शाओमी ने कहा है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 8 कई नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च होगा. कंपनी ने आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम का एक डेमो वीडियो भी जारी किया है. MIUI 8 के नोटिफिकेशन बार में कुछ बदलाव दिख रहे हैं.

10 मई के इवेंट में Mi Max भी लॉन्च हो सकता है. आपको बता दें कि हाल ही में इस डिवाइस की एक फोटो लीक हुई थी. लीक्ड फोटो और जानकारी के मुताबिक इसमें 6.4 इंच फुलएचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा होने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement