
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में Redmi 8 लॉन्च करने की तैयारी में है. 9 अक्टूबर को भारत में Redmi 8 लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी आ चुकी हैं. ये एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें बड़ी बैटरी दी जाएगी.
Redmi 8 में USB Type C पोर्ट दिया जाएगा और इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन Redmi 7 के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा. हाल ही में कंपनी ने भारत में Redmi 8A लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में भी USB Type C का सपोर्ट दिया गया है, हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है.
Redmi 8 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. Redmi India के ट्वीट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है. Redmi 8A में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी दी है और इसके साथ 10W चार्जिंगद का सपोर्ट है.
9 अक्टूबर लॉन्च के बाद इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. ये स्मार्टफोन डुअल कैमरा वाला होगा, इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच होगा और ये फोन स्प्लैश प्रूफ होगा, ऐसी रिपोर्ट्स हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये होने की उम्मीद है. Redmi 8 में प्रोटेक्टिव कोटिंग दी जाएगी और इसे ग्लॉसी और ऑरा मिरर डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा.