Advertisement

27 जुलाई को 2 रियर कैमरे और 10 कोर वाले प्रोसेसर के साथ आ सकता है Redmi Pro

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी 27 जुलाई को दो रियर कैमरों और डेका कोर प्रोसेसर के साथ Redmi Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

लॉन्च होगा दो रियर कैमरों वाला शाओमी का स्मार्टफोन लॉन्च होगा दो रियर कैमरों वाला शाओमी का स्मार्टफोन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

27 जुलाई को शाओमी चीन में एक बड़ा इवेंट आयोजित करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान Redmi Pro लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट के पहले कंपनी ने कुछ टीजर्स पोस्ट किए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Redmi Pro में दो रियर कैमरे होंगे.

चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वीबो पर एक टीजर पोस्टर शेयर किया गया है जिसके मुताबिक अगले स्मार्टफोन में 10 कोर वाला प्रोसेसर यानी डेका कोर MediaTek प्रोसेसर के साथ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement

हाल ही में Redmi Pro के कथित स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे जिसके मुताबिक इसमें 64 बिट डेका कोर MediaTek MT 6797M प्रोसेसर है.

लीक्ड स्पेसिफिकेशन रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 3 या 4GB रैम वैरिएंट और डेकाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें दो रियर कैमरा सेटअप और मेटल बॉडी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. जाहिर है कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE के साथ VoLTE सपोर्ट दिए ही जाएंगे और यह एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर बने MIUI 8 पर चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement