
अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन में म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप के सहारे नहीं रहना होगा. क्योंकि गूगल का प्ले म्यूजिक भारत में लॉन्च हो गया है. अब गूगल प्ले स्टोर से सीधे आप ऐप जैसे ही म्यूजिग और गाने डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि हर गाना या ऐल्बम डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे.
इस नई सर्विस के साथ ही अब गूगल दूसरे म्यूजिक ऐप जैसे गाना डॉट कॉम, विंक म्यूजिक और सावने से टक्कर लेगा. हालांकि दूसरे देशों की तरह फिलहाल भारत में गूगल प्ले के जरिए म्यूजिक स्ट्रीम नहीं किया जा सकेगा.
मंगलवार को गूगल ने भारत में गूगल फॉर इंडिया इवेंट आयोजित किया था. इस दौरान कंपनी ने भारत के लिए खास यूट्यूब ऐप सहित कई खास प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर हर गाने के लिए अलग अलग पैसे देने होंगे. इसमें कई कैटिगरी है जिसके हिसाब से इसकी कीमतें 100 रुपये से 200 रुपये तक हैं. गाने खरीदने से पहले प्रीव्यू का भी ऑप्शन है ताकि आप गाने की क्वॉलिटी समझ सकें.
ऐसे करें डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर को पहले अपडेट कर लें. इसे ऑपन करें और ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें. यहां आपको आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी मिलेगी. इसी लाइन में एक नया ऑप्शन म्यूजिक दिखेगा यहां क्लिक करें और आपके सामने गाने की लिस्ट होगी. उदाहरण के तौर पर अगर आपको ऐ दिल है मुश्किल का गाना खरीदना है तो आपको 15 रुपये देने होंगे. क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट किए जा सकते हैं.