Advertisement

Redmi K20 Pro: भारत में लॉन्च होने से पहले यूज करें, कंपनी दे रही है मौका

शाओमी जल्द ही भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च करने वाली है. हालांकि लॉन्च से पहले ही कंपनी इस स्मार्टफोन कुछ यूजर्स को इसे यूज करने का मौका दे रही है.

Redmi K20 Pro Redmi K20 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

Xiaomi इंडिया ने Mi Explorers 2019 की घोषणा कर दी है. मी एक्सप्लोरर्स 2019 एक प्रोग्राम है, इसके तहत इच्छुक ग्राहक Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च होने से पहले ही ट्राई कर सकते हैं. शाओमी इंडिया ने जानकारी दी है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सबसे पहले यूज करने के लिए यूजर्स को Redmi K20 Pro एक्सप्लोरर्स प्रोग्राम में अप्लाई करना होगा.

Advertisement

ऐसे करें अप्लाई:

Redmi K20 Pro एक्सप्लोरर्स प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें और अपने आप को रजिस्टर करें. सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्रेशन 22 जून को 23:59:59 hours तक कर लिया गया हो. इस टाइमलाइन के बाद रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 20 जून से ही केर दी गई है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि Redmi K20 Pro एक्सप्लोरर्स प्रोग्राम के लिए केवल 48 एक्सप्लोरर्स को ही सेलेक्ट किया जाएगा. ऐसे में अगर आप क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 बेस्ड स्मार्टफोन को ट्राई करना चाहते हैं तो जल्द ही अप्लाई कर सकते हैं.

ये है सेलेक्शन क्राइटेरिया:  

शाओमी ने जानकारी दी है कि एक्सप्लोरर सेलेक्शन प्रोसेस के लिए यूजर्स का Mi कम्यूनिटी प्रोफाइल देखा जाएगा. साथ ही उसका सोशल मीडिया प्रोफाइल भी इस दायरे में आएगा. इसके जरिए कंपनी 'Mi Explorers 2019' के संदर्भ में यूजर्स का इंगेजमेंट लेवल देखना चाहती है. सारे प्रतिभागियों को अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल 'पब्लिक' रखना होगा, ताकि कंपनी उनकी जांच कर सके. कंपनी की ओर से चुने गए प्रतिभागियों को 25 जून तक ईमेल के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement